Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Chirag Paswan: पटना पहुंचे चिराग पसवान ने अखिलेश और नीतीश-ममता पर साधा निशाना

0 86

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Chirag Paswan: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की. इसको साथ ‘इंडिया’ गठबंधन और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव के पोस्टर लगाने और प्रधानमंत्री दिखाने पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री दिखाया जाएगा. बंगाल में ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री दिखाया जाएगा और समय समय प्रदेशों में सभी को प्रधानमंत्री का दावेदार दिखाया जाएगा. हमारे मुख्यमंत्री ऐसे ही व्याकुल हैं. ऐसे में यही हम बोलेंगे कि यह कैसा गठबंधन है? जहां पर एक दर्जन से ज्यादा प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं. वहीं, उन्होंने बिहार वासियों को दशहरा की बधाई दी.

‘जहां पर एक दर्जन से अधिक ज्यादा प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं’

पांच राज्यों के चुनाव पर विपक्ष के दावे पर चिराग पासवान ने कहा विपक्ष दावे तो करेगा ही, लेकिन जनता किसका साथ देती है? यह देखना होगा. यकीनन कई राज्यों में परिस्थितियां दोनों के पक्ष में जिस तरह से सर्वे दिखा रहे हैं. कहीं ना कहीं टक्कर की लड़ाई है. मेरा विश्वास है कि इन तमाम पांचों राज्यों में जहां पर भी चुनाव है. एनडीए की भारी मतों से जीत होगी. वहीं, अखिलेश यादव के ‘इंडिया’ में नाराजगी पर उन्होंने कहा कि गठबंधन व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के लिए बना हुआ है. इसमें कोई एक दूसरे के लिए नहीं सोचता है. यह ऐसा गठबंधन है जहां पर एक दर्जन से अधिक ज्यादा प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

यह गठबंधन चुनाव आते-आते नहीं टिकेगा- चिराग पासवान

एलजेपी आर प्रमुख ने कहा कि मध्य प्रदेश में मात्र एक-दो सीट के पीछे कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जिस तरह से नीचा दिखाने का प्रयास किया. अखिलेश को जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया गया. यह सिर्फ विधानसभा की तस्वीर है, जब लोकसभा चुनाव आएगा तो जहां राज्यों में गठबंधन जो राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन बनाने के प्रयास है और यह प्रयास आज से नहीं 2014 से चल रहा है. इतिहास गवाह है कि ऐसा कोई भी प्रयास आज तक सफल नहीं हुआ है. पूरे दावे के साथ कह सकता हूं कि यह गठबंधन चुनाव आते-आते नहीं टिकेगा. भानुमती के पिटारे की तरह यह धराशायी चुनाव से पहले ही हो जाएगा.

शिक्षा नियुक्ति पर बोले चिराग पासवान

एलजेपी आर नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में शिक्षा नियुक्तियां में हर जगह गड़बड़ी रहती है. हर विभाग में एक चैनल ऑपरेट होता है जो कि भ्रष्टाचार करने में और अपने लोगों की नियुक्ति कराई जाती है उन लोगों को प्राथमिकता दी जा सके. इतने सालों से यह नियुक्तियां लंबित होने के बाद जब करने का मौका आता है तो आक्रोश देखने को मिलता है. पूरी तरीके से प्रक्रिया पूरी होगी या फिर विवादों में चला जाएगा. यह आने वाला समय बताएगा.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off