Sen your news articles to publish at [email protected]
Loksabha Election 6th Phase: नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है. वोटिंग 25 मई को होगी. बीजेपी दिग्गज़ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ में नामांकन पत्र दाखिल किया।
लोकसभा चुनाव के छठे दौर में दिल्ली की सात, UP की 14, हरियाणा की 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, ओडिशा की छह और झारखंड की चार, सीटों का भी भविष्य तय होगा. छठे चरण के लिए 25 मई रविवार को वोटिंग कराई जाएगी. इसके लिए अधिसूचना जारी हो गई है. इसते तहत 7 राज्यों की 57 सीटों पर चुनाव होगा.
चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, नामांकन करने की अंतिम तिथि 6 मई है। 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं, उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 9 मई है. इसके साथ ही चुनावी मैदान में डटे उम्मीदवारों को फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी.
रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा-अर्चना की. वह आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. समाजवादी पार्टी ने इस सीट से रविदास मेहरोत्रा को मैदान में उतारा है. लखनऊ में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नामांकन है। सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह है.रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे और रोड शो करेंगे। उनके कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियां जारी हैं. केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने नामांकन दाखिल करने के लिए रवाना होने से पहले अपने आवास पर पूजा-अर्चना की.
Loksabha Election 6th Phase में 7 राज्यों में होंगे चुनाव
दिल्ली – 7
यूपी – 14
हरियाणा – 10
बिहार – 8
पश्चिम बंगाल – 8
ओडिशा – 6
झारखंड – 4
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 25 मई रविवार को वोटिंग कराई जाएगी. इस छठे चरण के दौरान एक ही दिन 2 प्रदेशों में वोटिंग ख़त्म हो जाएगी. इसके अलावा सातवें चरण में 5 राज्यों की बची हुई सीटों पर चुनाव 1 जून को होंगे. सभी सातों चरणों की मतगणना एक साथ यानी 4 जून को होगी.
गौर करें तो लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 2 दौर के मतदान हो चुके हैं. शुक्रवार 26 अप्रैल को दूसरे चरण की 88 सीटों पर 63 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, पहले चरण में 102 सीटों पर पोलिंग हुई थी. अब तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों के लिए तीसरे चरण का चुनाव होना है.
Loksabha Election 6th Phase: तीसरे दौर के लिए खड़े हैं 1351 उम्मीदवार
इन 95 लोकसभा सीटों में कुल 2963 नामांकन दाखिल किए गए. चुनाव अधिकारियों ने इनमें से 1563 आवेदनों को वैध माना है….नामांकन वापस लेने की तारीख निकलने के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1351 है.
इस तरह से अब तक सात चरणों में से दो चरणों में कुल 190 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। अब 18वीं लोकसभा के लिए 543 सीटों में से 353 सीटों पर मतदान बाकी है। सभी पार्टियाँ चुनाव प्रचार में जुटी हैं।