Sen your news articles to publish at [email protected]
Lok Sabha Speaker: सीट पर नहीं थे लोकसभा स्पीकर..ना घड़ी में बजे थे 11..और दो बार बज गया राष्ट्रगान, अब होगी जांच
Lok Sabha Speaker: संसद के विशेष सत्र के पहले दिन ही अजीब स्थिति पैदा हो गई. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही सदन में राष्ट्र गान बजने लगा. अब विपक्ष भी इसको मु्द्दा बना रहा है और इसे राष्ट्र का अपमान बता रहा है. आपको बता दें कि एक बार राष्ट्र गान तब बज गया जब ना तो 11 बजे थे ना ही लोक सभा स्पीकर अपने आसन पर थे.
हुआ कुछ ऐसा कि सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही राष्ट्रगान शुरू हो गया.राष्ट्रगान के सम्मान में सदन में मौजूद पीएम मोदी और सोनिया गांधी सदन में खड़े हो गए. हालांकि, फिर राष्ट्रगान खत्म होते ही लोकसभा के महासचिव उत्पल सिंह की एंट्री हो गई.
उनके आते ही पीएम मोदी ने उनसे जानने की कोशिश की आखिर माजरा क्या है. आपको बता दें कि परंपरा के अनुसार, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के आने के बाद दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू की गई. इसके बाद विपक्ष ने इस पर सवाल खड़े कर दिए.
विपक्ष की ओर से कहा गया कि स्पीकर की मौजूदगी के बिना सदन में राष्ट्रगान बजने और दो बार राष्ट्रगान बजने को स्पीकर का अपमान है. हालांकि, लोकसभा स्पीकर ने इसको अपमान से नहीं जोड़ने को कहा. उन्होंने कहा कि ये टेक्निकल गलती है.
इसको संज्ञान में लाने के लिए उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि इस चूक की जांच करवाई जाएगी. आपको बता दें कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारत, मध्य पूर्व, यूरोप आर्थिक गलियारे और जैव ईंधन गठबंधन के शुभारंभ ने भारत के भविष्य के लिए बीज बोए हैं.
पांच दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन राज्यसभा सदस्यों को अपने संबोधन में धनखड़ ने कहा, “जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत, मध्य पूर्व, यूरोप आर्थिक गलियारे और वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन का शुभारंभ महत्वपूर्ण है. इसमें भारत एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा.”