Sen your news articles to publish at [email protected]
Mahakumbh Bomb Threat: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है। 13 जनवरी से महाकुंभ मेला शुरू हो रहा है। पुलिस ने शनिवार को पूर्णिया जिले के भवानीपुर क्षेत्र के शहीदगंज पंचायत के वार्ड 4 में छापेमारी करते हुए आरोपी आयुष कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी आयुष कुमार जायसवाल ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर नासिर पठान के नाम से कुंभ मेला को उड़ा देने की धमकी दी थी। इसके बाद यूपी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसकी गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी थी। यूपी पुलिस ने भवानीपुर पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया है।