Sen your news articles to publish at [email protected]
Mahakumbh Hadsa: महाकुंभ हादसा: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर पहुंचे भारी श्रद्धालुओं के कारण रात करीब दो बजे बड़ा हादसा हुआ। इस दौरान भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज महाकुंभ के संगम क्षेत्र में बुधवार रात करीब दो बजे पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुंचने से भगदड़ मच गई। इस दुखद हादसे के करीब 16 घंटे बाद मृतकों के बारे में आधिकारिक जानकारी सामने आई। प्रयागराज के डीएम विजय किरण आनंद और महाकुंभ के DIG वैभव कृष्ण ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी।
DIG वैभव कृष्ण के अनुसार, भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई है, जिनमें से 25 मृतकों की पहचान हो चुकी है। बाकी 5 लोगों की शिनाख्त अभी बाकी है।
गौरतलब है कि मौनी अमावस्या के दिन संगम पर स्नान के दौरान बुधवार तड़के भगदड़ मच गई। यह हादसा रात करीब 2 बजे हुआ, जब लाखों श्रद्धालु संगम पर डुबकी लगाने पहुंचे। अचानक भीड़ बढ़ने से बैरिकेड्स टूट गए, जिससे लोग गिर गए और कई लोग घायल हो गए।
चश्मदीदों के अनुसार, आधी रात के बाद संगम पर स्नान करने वालों की संख्या अचानक बढ़ गई, और भीड़ अनियंत्रित हो गई। बैरिकेड्स टूटने के बाद भगदड़ मच गई। प्रशासन ने पहले ही श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील की थी। प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों से भीड़भाड़ से बचने और सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं। वीडियो में वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, “उठिए, उठिए… स्नान कर लीजिए। बहुत लोग आने वाले हैं, भगदड़ हो सकती है।”
संगम, जहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती मिलती हैं, हिंदुओं के लिए सबसे पवित्र स्थल माना जाता है। मान्यता है कि महाकुंभ और खासकर मौनी अमावस्या जैसे विशेष स्नान पर्व पर यहां डुबकी लगाने से पापों का नाश और मोक्ष की प्राप्ति होती है।