Sen your news articles to publish at [email protected]
Mahakumbh Mela Zila: यूपी में 76वाँ जिला बना, महाकुंभ मेला बना नया जिला
Mahakumbh Mela Zila: उत्तर प्रदेश में अब कुल जिलों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है। योगी सरकार के निर्देश पर, प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 के आयोजन से पहले संगम और आसपास के क्षेत्रों को मिलाकर महाकुंभ मेला जिला घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने रविवार को इसकी अधिसूचना जारी की।
महाकुंभ मेला क्षेत्र को नया जिला बनाने के लिए शासन ने 25 नवंबर को आदेश जारी किया था। इस नए जिले में प्रयागराज की चार तहसीलों के 67 राजस्व गांव और संपूर्ण परेड क्षेत्र को शामिल किया गया है। अब प्रयागराज मंडल में कुल पांच जिले—प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर और महाकुंभ मेला जिला—शामिल हो गए हैं।
अधिसूचना के प्रमुख बिंदु: डीएम ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण अधिनियम, 2017 की धारा 2(ठ) के तहत मिले अधिकारों का उपयोग करते हुए महाकुंभ मेला 2025 के आयोजन के लिए नया जिला घोषित किया है। अधिसूचना के अनुसार:
- मेलाधिकारी को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 14(1) और अन्य प्रासंगिक धाराओं के अंतर्गत कार्यपालक मजिस्ट्रेट, जिलाधिकारी, एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के सभी अधिकार प्राप्त होंगे।
- यूपी राजस्व संहिता 2006 के तहत नए जिले में अतिरिक्त कलेक्टर नियुक्त किए गए हैं।
नए जिले में शामिल क्षेत्र:
- तहसील सदर: कुरेशीपुर, कीडगंज, बराही पट्टी, सादियाबाद, चांदपुर सलोरी, गोविंदपुर, पट्टी चिल्ला, आराजी बारूदखाना सहित 20 से अधिक गांव।
- तहसील सोरांव: बेला कछार बारूदखाना, पड़िला, मनसैता।
- तहसील फूलपुर: बेला सैलाबी कछार, औरहा उपरहार, सिहोरी, इब्राहिमपुर, रसूलपुर, सोनौटी, झूंसी कोहना, हवेलिया सहित 15 से अधिक गांव।
- तहसील करछना: मदनुवा, मवैया, देवरख, अरैल, जहांगीराबाद, महेवा पट्टी, मीरखपुर सहित कई क्षेत्र।
इस नए जिले के गठन से कुंभ के आयोजन में प्रशासनिक कार्यों को अधिक सुगम और प्रभावी तरीके से संचालित किया जा सकेगा।