Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Mahakumbh Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी ने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में की डुबकी, श्रद्धालुओं की संख्या 45 करोड़ से पार

0 454

Mahakumbh Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपनी पत्नी, बेटों और बहुओं के साथ प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान श्रद्धालुओं की संख्या 45 करोड़ के पार हो गई है।

महाकुंभ में बड़े औद्योगिक घरानों का आगमन निरंतर जारी है। मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) मुकेश अंबानी अपनी पत्नी, बेटों और बहुओं सहित कुल 11 परिवार सदस्यों के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे। उनके साथ कंपनी की 30 सदस्यीय टीम भी मौजूद थी। अंबानी परिवार दोपहर तीन बजे छह चार्टर प्लेनों से प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचा। महाकुंभ के इस विशेष अवसर पर उनके लिए चार घंटे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था।

इसके बाद वे सेक्टर नौ स्थित निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में आयोजित भोजन सेवा कार्यक्रम में शामिल होंगे। स्वामी कैलाशानंद ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के सहयोग से शिविर में भंडारा संचालित किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

Leave a comment