Sen your news articles to publish at [email protected]
Mallikarjuna Kharge ने कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही भंग की CWC
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बनाई नई कमेटी, सोनिया-राहुल शामिल; थरूर को नहीं मिली जगह
Mallikarjuna Kharge: कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी सीडब्लूसी के सभी सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है। जब तक नई सीडब्लूसी का गठन नहीं होता, तब तक नई संचालन समिती के जरिए पार्टी के कार्य होंगे।
Mallikarjuna Kharge: कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पद संभालते ही सीडब्ल्यूसी को भंग कर दिया है। साथ ही कांग्रेस संचालन समिति की घोषणा कर दी। संचालन समिति में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को जगह मिली है। जब तक नई कांग्रेस वर्किंग कमिटी का गठन नहीं होता, तब तक संचालन समिति के जरिए ही पार्टी की गतिविधियां चलेंगी।
Mallikarjuna Kharge: बता दें कि सीडब्लूसी कांग्रेस की सबसे बड़ी निर्णायक संस्था है, लेकिन जब तक इसका गठन नहीं होगा। सारे फैसले संचालन समिति के जरिए लिए जाएंगे। सीडब्लूसी की घोषणा अब पार्टी के पूर्ण सत्र में की जाएगी।
पार्टी के संविधान के मुताबिक इसमें 11 सदस्य मनोनीत और 12 निर्वाचित होते हैं। बुधवार को CWC के सभी सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था, ताकि आसानी से नई समिति का गठन किया जा सके।
Mallikarjuna Kharge: वहीं कांग्रेस की संचालन समिति में कुल 47 नेताओं को शामिल किया गया है। इसमें राहुल गांधी, सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह के अलावा एके एंटनी, अभिषेक मनु सिंघवी, अजय माकन, अंबिका सोनी, आनंद शर्मा, अविनाश पांडेय, गाएखांगम, हरीश रावत, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह, कुमारी सैलजा, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, ओमेन चैंडी, प्रियंका गांधी, पी चिदंबरम, रणदीप सिंह सुरजेवाला, रघुबीर मीना, तारिक अनवर, ए चेल्ला कुमार, अधीर रंजन चौधरी, भक्त चरण दास, देवेंद्र यादव, दिग्विजय सिंह, दिनेश गुंडूराव, हरीश चौधरी, एचके पाटिल, जय प्रकाश अग्रवाल, केएच मुनियप्पा, बी मानिकम टैगोर, मनीष चतरथ, मीरा कुमार, पीएल पुनिया, पवन कुमार बंसल, प्रमोद तिवारी, रजनी पाटिल, रघु शर्मा, संजीव शुक्ला, सलमान खुर्शीद, शक्तिसिंह गोहिल, टी सुब्बिरामी रेड्डी और तारिक हामिद शामिल हैं।
Mallikarjuna Kharge: कांग्रेस की संचालन समिति में आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक जैसे कुछ गिने-चुने नेताओं के अलावा जी 23 के नेताओं को जगह नहीं दी गई है। मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर को भी इस संचालन समिति में जगह नहीं दी गई। इसके अलावा वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी, पीजे कुरियन, पृथ्वीराज चाह्वाण, भूपेंद्र हुड्डा को भी इस सूची से बाहर रखा गया है।
बता दें कि इन नेताओं ने ही सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी का नेतृत्व बदलने की बात कही थी।