Sen your news articles to publish at [email protected]
यूपी के रायबरेली के शेर मनोज श्रीवास्तव ने अपने एक्टिंग से बॉलीवुड में कई धमाके किए हैं। तीस से अधिक सीरियलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके मनोज को मुंबई में दादा साहब फाल्के ऑइकन अवॉर्ड 2022 से नवाजा गया। इस सफलता के बाद यूपी के लाल मनोज श्रीवास्तव को बधाइयां मिल रही हैं।
बॉलीवुड की दुनिया में अनोखी छाप छोड़ने वाले टीवी सीरियल और वेब सीरीज के लोकप्रिय अभिनेता मनोज श्रीवास्तव को अभिनय के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए साल 2022 का दादा साहब फाल्के ऑइकन अवार्ड से मुंबई में सम्मान किया गया।
इसके पहले भी मनोज श्रीवास्तव को काई संस्थान से अभिनय के लिए सम्मान किया जा चुका है। मनोज श्रीवास्तव का अभिनय सफर आज से 20 साल पहले श्रीराम सेंटर फॉर परफॉर्मेंस आर्ट्स नई दिल्ली से शुरू हुआ था। उत्तर प्रदेश की रायबरेली के रहने वाले मनोज श्रीवास्तव को अभिनय के लिए परिवार का काफी प्रोत्साहन मिला।
इसके बाद मनोज का मुंबई में संघर्ष का दौर शुरू हुआ। अभिनय संस्थान से सीखी अभिनय की बारीकियों का उन्हें आगे के सफर में काफी फायदा हुआ। और 20 साल के अभिनय के सफर में काई नामचीन टीवी चैनल के सीरियल जैसे घर एक सपना, कगार-सहारा वन चैनल, सावित्री-सावधान इंडिया, लाइफ ओके चैनल। बालिका वधू, ससुराल सिमर का-कलर्स चैनल पर काम किया।
इसके साथ ही दीया और बाती हम, मेरे अंगने में-स्टार प्लस चैनल, गुमराह-वीटीवी चैनल, कुमकुम भाग्य, वह वादा रहा-ज़ी टीवी चैनल में अपना लोहा मनवाया।
इसी के साथ बंधन-डीडी 2 चैनल, सत्या, ताला क्यों-डीडी1 चैनल, सीआईडी, रिश्ते-सोनी टीवी के साथ-साथ अफसाना, कितने कूल हैं हम, दहलीज एक मर्यादा में भी अपने जानदार अभिनय से अपना लोहा मनवाया।
इसके अलावा मनोज श्रीवास्तव महारक्षक आर्यन, शपथ, पुलिस फाइल, नियति आदि तकरीबन 30 से अधिक टीवी सीरियल्स में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।
साथ ही प्रभु यीशु पर निर्मित लघु फिल्म में प्रभु यीशु की भूमिका के लिए भी उनके काम को काफी सराहा गया है।
मनोज ने क्रिएचर फिल्म इश्क सूफियाना में नकारात्मक भूमिका के लिए खूबसूरत सुरखियां बटोरी हैं और अभी हालिया रिलीज राज फिल्म के बैनर तले बनी फीचर फिल्म शमशेरा में भी बेहतरीन अभिनय किया है।
साल 2023 के लिए मनोज श्रीवास्तव के पास बड़े-बड़े बैनर की फिल्में हैं, जिसमें उन्हें विभिन्न किरदारों में देखा जा सकता है। इन फिल्मों से मनोज श्रीवास्तव को काफी उम्मीदें हैं।