Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Bihar में तबातोड़ तबादला, 500 अफसर और कर्मचारी हुए इधर उधर

massive transfer in bihar
0 111

Bihar में तबातोड़ तबादला

बिहार (Bihar) में तबादला-स्थानांतरण का दौर जोर शोर से चल रहा है. कई विभागों के अधिकारी- कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया है. जून महीने के आखिर में करीब 500 अफसरों और कर्मियों का तबादला हुआ है. इनमें अधिकार क्षेत्र और कर्मचारी वर्ग के लोग शामिल हैं. पटना के जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में साकेत रंजन की पदस्थापना हुई है. शिक्षा विभाग में 50 से अधिक अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. साथ ही, 117 सीओ और राजस्व कर्मचारी भी नई जगह पहुंचे हैं. तीन जिलों के डीटीओ भी बदले गए हैं.

सोमवार को राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर तबादले किए. नालंदा के जिले के शिक्षा अधिकारी राजकुमार को पटना के क्षेत्रीय उपशिक्षा निदेशक की पोस्ट सौंपी गई है. वहीं, परिवहन विभाग ने तीन जिलों के डीटीओ का स्थानांतरण किया है. राजस्व विभाग ने भी बड़ा फेरबदल किया है, जिसमें 117 सीओ और राजस्व कर्मियों का तबादला शामिल है. इनमें 72 अंचलाधिकारी के ट्रांसफर और नई तैनाती हुई है. 45 राजस्व कर्मचारियों का भी स्थानांतरण किया गया है.

खान एवं भूदृश्य विभाग में 21 जिला खनिज विकास पदाधिकारियों का तबादला हुआ है. सारण के खनिज विकास अधिकारी सर्वेश कुमार संभव को पटना भेजा गया है. वही, गया के खनिज विकास अधिकारी कार्तिकेय कुमार को पटना का जिम्मा सौंपा गया है. पटना मुख्यालय में तैनात रणधीर कुमार को रोहतास का प्रभार दिया गया है.

इसे भी पढ़ें – बिहार में ब्राह्मणों का हो रहा बहिष्कार, गांव के हरेक जगह लगाया गया पोस्टर

Leave a comment