Sen your news articles to publish at [email protected]
MISA BHARATI: डांस और ठुमकों के बीच लालू यादव की बेटी का रोड शो, घोड़े, हाथी और ऊँट से हुआ ज़ोरदार स्वागत
MISA BHARATI: मनेर विधानसभा में लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने रोड शो किया।
MISA BHARATI: बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा से इंडिया ब्लॉक की उम्मीदवार व राज्यसभा सांसद डॉ. मीसा भारती ने बुधवार को रोड शो कर लोगों से आशीर्वाद मांगा। लेकिन मीसा का ये रोड शो चर्चा का विषय बन गया है। जिसमें डांसर के ठुमकों से लेकर हाथी-घोड़ों की परेड तक शामिल थी।
मीसा के चुनाव प्रचार में हजारों समर्थकों की भीड़ उमड़ी। काली कार में सवार मीसा भारती लोगों का अभिवांदन स्वीकार रही थी।
मनेर विधानसभा में लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने रोड शो किया। तो इस दौरान जगह-जगह सड़क पर घोड़े, हाथी और ऊंट से जोरदार स्वागत हुआ।
इस दौरान हजारों की संख्या में समर्थक डीजे पर नाचे जा रहे हैं। साथ ही नर्तकियां भी डीजे पर ठुमके लगा रही थीं। हालांकि इस रोड शो में लालू यादव की गैरमौजूदगी समर्थकों को खल रही थी।
MISA BHARATI: छितनावां से ढाई बजे दोपहर से रोड शो शुरू हुआ, नौ बजे मनेर पहुंचा। कई जगह पर उन्हें खोइंछा संग जीत की आशीर्वाद भी महिलाएं देती दिखाई दीं। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान जो उन्हें समर्थन मिल रहा है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठे वादे के विरोध में है।
तेजस्वी ने बिहार में वह करके दिखाया जो देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ है। 5 लाख सरकारी नौकरी युवाओं को दी गई। इसी का नतीजा है कि पीएम को हेलिकॉप्टर छोड़कर पटना की सड़कों पर उतरने की स्थिति बनी है।
मीसा के इस रोड शो में विधायक भाई वीरेंद्र, नप अध्यक्ष विद्याधर विनोद, राजीव रंजन उर्फ गुड्ड, नरेंद्र कुमार, ललन सिंह, रणवीर यादव, सोनू यादव, भृगु यादव, सरोज कुमार, दिलीप सिंह, अखिलेश यादव आदि मौजूद रहे। आपको बता दें सातवें चरण में पाटलिपुत्र सीट पर वोटिंग है। और मीसा भारती की टक्कर एनडीए प्रत्याशी राम कृपाल यादव से है। जो आज नामांकन दाखिल करेंगे।