Sen your news articles to publish at [email protected]
MITHALI RAJ ANNOUNCED RETIREMENT: चैंपियन क्रिकेटर मिताली राज ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। मिताली राज ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 10 हज़ार रन बनाने वाली देश की इकलौती क्रिकेटर और विश्व की दूसरी महिला क्रिकेटर हैं।राज
MITHALI RAJ ANNOUNCED RETIREMENT: चैंपियन क्रिकेटर मिताली राज ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। मिताली राज ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 10 हज़ार रन बनाने वाली देश की इकलौती क्रिकेटर और विश्व की दूसरी क्रिकेटर हैं। मिताली ने ये मुकाम मार्च 2021 में हासिल किया था।
भारतीय महिला क्रिकेट की टेस्ट और वनडे की कैप्टन मिताली राज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। मिताली ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से रिटायरमेंट का एलान किया।
Thank you for all your love & support over the years!
I look forward to my 2nd innings with your blessing and support. pic.twitter.com/OkPUICcU4u— Mithali Raj (@M_Raj03) June 8, 2022
राज से इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की ट्विटर पर घोषणा करते हुए लिखा कि अब अच्छा समय आ गया था कि खेल को अलविदा कह दें। मिताली ने कहाकि भारतीय महिला क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है। बहुत-सी प्रतिभाएं इंतजार कर रही हैं।
मिताली ने लोगों को उनके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
मिताली राज ने साल 1999 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। तब से लेकर वो कभी पीछे नहीं मुड़ी। मिताली ने टेस्ट क्रिकेट के साथ वनडे और टी-20 में भी तिरंगे का मान बढ़ाया और महिला क्रिकेट को अमूल्य योगदान दिया।
राज ने साल 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 10 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं।
मिताली ने इस साल न्यूजीलैंड में हुए महिला ओडीआई विश्व कप में टीम का नेतृत्व किया। हालाँकि टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी। वहीं साल 2017 में वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम इंग्लैंड से फाइनल मुकाबला हार गई थी।
बता दें कि मिताली राज पर फिल्म शाबाश मितू (SHABAASH MITHU) बन रही है, जो इसी साल जुलाई माह में रिलीज होने वाली है। राज की इस बायोपिक में तपसी पन्नू मिताली का रोल कर रही हैं।