Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Mobile E-Voting बिहार चुनाव में पहली बार होगा इस्तेमाल, भारत में पहली बार ई-वोटिंग का होगा प्रयोग

mobile e voting will be used for the first time in bihar elections
0 181

देश में चुनाव का दिन अब लोगों के लिए ‘छुट्टी’ का दिन बनता जा रहा है। इसकी वजह है कि मतदान केंद्र तक पहुंचना हर बार एक बड़ी चुनौती बन जाती है। राजनीतिक दलों और चुनाव आयोग के लिए यह काम आसान नहीं रहा है कि लोग मत देने आएं। वोट प्रतिशत लगातार गिर रहा है, और इसी कमी को पूरा करने के लिए देश में ऑनलाइन वोटिंग का फैसला लिया जा रहा है।

बिहार चुनाव में पहली बार Mobile E-Voting

कई सालों से इसकी मांग उठ रही थी कि लोग घर बैठे ही अपना वोट दे सकें। अब पहली बार बिहार ने इस दिशा में कदम बढ़ाया है। बिहार चुनाव में मोबाइल से ई-वोटिंग (Mobile E-Voting) करने का विकल्प पहली बार देश में शुरू किया जा रहा है। बिहार चुनाव आयोग ने नगर निकाय चुनाव 2025 के लिए इस सुविधा की घोषणा की है, और मतदान आज ही यानी 28 जून को होना है।

बिहार के निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद के मुताबिक, अभी तक यह सुविधा केवल एस्टोनिया जैसे कुछ ही देशों में मौजूद थी। भारत में पहली बार ई-वोटिंग का प्रयोग हो रहा है। इस सुविधा के तहत अब तक 51,157 मतदाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 26,038 पुरुष और 25,117 महिलाएं शामिल हैं। इन मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन बिहार निर्वाचन आयोग ने 10 से 22 जून तक एक खास कैंपन के जरिए कराया।

इनमें से ज्यादा संख्या बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, दिव्यांग, गंभीर रोग से पीड़ित और प्रवासी मजदूर हैं। यह कदम मतदान की प्रक्रिया में नई तकनीक का इस्तेमाल करने का एक प्रयास है, जिससे घर बैठे मोबाइल ऐप के जरिए वोट डाला जा सकेगा। यह तरीका खास इसलिए है कि मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा, लेकिन मोबाइल से वोटिंग सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक ही हो सकेगी।

खास मोबाइल ऐप

बिहार चुनाव आयोग का कहना है कि नए तरीके से वोट डालने का रुझान बहुत अच्छा है। पटना, पूर्वी चंपारण, रोहतास, गया, बक्सर, बांका, सारण और सिवान जैसे इलाकों के मतदाता इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन बक्सर में हुआ है। विदेश में नौकरी कर रहे बिहार के लोग भी इस प्रक्रिया में जुड़ चुके हैं। वे दुबई और कतर में रहते हुए भी अपना वोट दे सकते हैं।

इस नई सुविधा के लिए एक खास मोबाइल ऐप बनाई गई है। नगरपालिका चुनाव 2025 के लिए ‘ई-वोटिंग एसईसीबीएचआर’ ऐप और उप चुनाव के लिए ‘ई-वोटिंग एसईसीबीआईएचआर’ ऐप का इस्तेमाल होगा। इन दोनों ऐप को केंद्र सरकार के एक खास संस्थान, सी-डैक ने तैयार किया है। इसके अलावा, मतदाता अपने वोट भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से भी डाल सकते हैं।

इसे भी पढ़े – क्या महिलाओं के दम पर Nitish Kumar फिर CM बनेंगे?

Leave a comment