Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Monsoon Fashion: बारिश के मौसम में भी स्टाइलिश दिखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स 

0 198

Monsoon Fashion:रिमझिम बूंदों की फुवारे और ठंडी-ठंडी हवाएं चल रही हो ऐसा मौसम भला किसको पसंद नहीं होता है। मानसून का मौसम यूं तो बहुत ही मस्त होता है लेकिन जब इस मौसम में घर से बाहर निकलना हो तो बहुत मुश्किलें हो जाती है। खास तौर पर तो ये समझ में नहीं आता है कि इस मौसम में ऐसा क्या पहना जाए क्योंकि कपड़ों के गंदे होने की परेशानी रहती है। कपड़ों पर कीचड़ और बारिश की बूंदो के निशान बन जाते हैं। आज हम आपको बता रहें हैं कि बारिश के इस मौसम में भी आप कैसे स्टाइलिश दिख सकती हैं।

कंफर्ट कपड़े चुने- बारिश के मौसम में ऐसे कपड़े पहने जो शरीर में कंफर्ट हो। ज्यादा टाइट कपड़े ना पहने। ज्यादा टाइट कपड़े पहनेंगे तो शरीर में इरिटेशन होगी। ऐसे में ढ़ीली फिटिंग की टीशर्ट, कुर्ती या फिर टॉप्स को पहन सकती हैं।

हल्के रंग के कपड़ों से बनाए दूरी- बारिश के मौसम में हल्के रंग के कपड़ों को भूलकर भी ना पहनें। हल्के रंग के कपड़ों को जब आप ऐसे मौसम में बाहर पहनकर जायेंगी तो उसमें कीचड़ और बारिश की बूंदों के निशान पड़ जायेंगे। आप ऐसे मौसम में जहां तक हो सके डीप कलर के कपड़ों को पहने। ये स्टाइलिश तो दिखेंगे ही साथ में इसमें कीचड़ के निशान भी नहीं बनेंगे।

कॉटन के कपड़े पहने- मानसून में सही फैब्रिक का चुनाव करें। अगर कपड़े गीले रहेंगे तो शरीर में फंगल इंफेक्शन और बैक्टीरिया हो जायेगा। तो बेहतर है कि बारिश के इस मौसम में आप कॉटन कपड़े ही पहने ये शरीर में आरामदायक भी रहेंगे और आसानी से सूख भी जाते हैं।

 

Leave a comment