Sen your news articles to publish at [email protected]
Chief election commissioner ज्ञानेश कुमार के खिलाफ उतरी मुस्लिम महिलाएं, इस्लाम में किसी गैर मर्द के सामने नकाब हटाना मना
मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief election commissioner) ज्ञानेश कुमार के खिलाफ मुस्लिम महिलाएं उतर गई हैं। जो ज्ञानेश कुमार वोटिंग के दौरान का वीडियो नहीं दे सकते क्योंकि बात बहन बेटियों की इज्जत की है। वही ज्ञानेश कुमार बिहार चुनाव में मतदान के दौरान पहचान के लिए महिलाओं के बुर्का उठाकर देखने के निर्देश दिए हैं। इसी निर्देश के खिलाफ मुस्लिम महिलाएं सामने आ गई हैं। उनका कहना है कि इस्लाम में किसी गैर मर्द के सामने नकाब हटाना मना है। इसलिए चुनाव आयोग का यह नियम धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है। महिलाओं ने तर्क दिया है कि मतदान केंद्रों पर कई बार आसपोस के लोग और परिवार के बुजुर्ग भी मौजूद रहते हैं। ऐसे में नकाब हटाने की मजबूरी उन्हें असहज करती है। उन्होंने कहा कि हमारे मजहब में पर्दा हमारी आस्था का हिस्सा है। इसे वोटिंग के नाम पर तोड़ा नहीं जा सकता।
आपको बता दें कि बिहार में इस बार चुनाव बड़ा दिलचस्प देखने को मिलेगा। चुनाव आयोग ने चुनाव का डेट जारी कर दिया है। 6 और 11 नवम्बर को वोटिंग होंगे वही चुनाव रिजल्ट 14 नवम्बर को आएगा।
इसे भी पढ़ें – ‘बच्चा गिराने की दवा’ का आरोप, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्योति सिंह का विस्फोटक बयान, क्या पवन सिंह की राजनीति पर असर पड़ेगा?
