Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Muzaffarpur Rape Case: जनता में आक्रोश, सीएम नीतीश और मंगल पांडे का पुतला फूंका गया

muzaffarpur rape case public outrage
0 171

Muzaffarpur में दलित बच्ची और आरा में छात्रा से गैंगरेप के बाद इलाज की कमी से बच्चियों की मौत ने जनता को आक्रोशित कर दिया है। भाकपा जिला परिषद के नेतृत्व में एक प्रदर्शन निकाला गया। यह मार्च काजीपुर के भाकपा कार्यालय से शुरू होकर नयाटोला, खजांची रोड, मखनिया कुआं रोड होते हुए पीएमसीएच गेट पर पहुंचा।

Muzaffarpur Rape Case: सीएम  नीतीश और स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंका गया

इस दौरान नारे लगाए गए— बच्चियों के साथ दुराचार क्यों? बिहार सरकार शर्म करो, बच्चों पर बढ़ते अत्याचार बंद करो, पीएमसीएच की चरम स्थिति पर ध्यान दो। अंत में वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला फूंक दिया गया।

पुतला फूंकने के बाद पीएमसीएच गेट पर एक सभा हुई। इसकी अध्यक्षता बिहार महिला समाज की सचिव कृष्णा देवी ने की। सभा में भाकपा जिला सचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि बिहार में महिलाएं और बच्चे कब तक सुरक्षित रहेंगे? राज्य में सब कुछ बिगड़ा हुआ है।

स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है। हाल में हुई दलित बच्ची के साथ हुई घटना ने पीएमसीएच जैसी सबसे बड़ी अस्पताल की पोल खोल दी है। यह दिखाता है कि राज्य में केवल दिखावा हो रहा है। आम जनता परेशान हो चुकी है।

दलित महिलाओं पर हमले तेज

भाकपा जिला सचिव प्रमोद नंदन ने कहा कि बिहार सरकार ऐसे हालात के लिए जिम्मेदार है। जिला कार्यकारिणी सदस्य देवरत्न प्रसाद ने कहा कि दलित, महिलाएं पर हमले तेज हो गए हैं। अपराधियों में राजनेताओं का गैंग शामिल है। लोग अब इसकी मंजूर नहीं करेंगे।

पटना जिला दलित अधिकार आंदोलन के संयोजक विनोद कुमार बोले कि लगातार दलितों पर हमले हो रहे हैं। सरकार खामोश है। पीएमसीएच की घटना ने यह साफ कर दिया है कि सरकार को सुधारने की जरूरत है।

सरकार बदलने की बात

बिहार महिला समाज की नेता शगुफ्ता रसीद ने कहा कि अब हम चुप नहीं रहेंगे। सड़क पर उतरेंगे और इस सरकार को बदलेंगे। तंजीम ए इंसाफ के सचिव गुलाम सरवर आजाद ने कहा कि यहां माताओं बहनों पर हुआ हमला दिखाता है कि सरकार की करनी पर सवाल उठाना जरूरी है। उन्होंने कहा, मोदीजी सिंदूर बांट रहे हैं, पर सच में हम पर अत्याचार हो रहा है।

सभा को उपरोक्त नेताओं के अलावा झोपड़ी संघ की नेता शांति देवी, नगर निगम कर्मचारी नेता मंगल पासवान, पटना साहिब अंचल के सचिन शंभू शरण प्रसाद, सहायक सचिव केसरी कुमार ने संबोधित किया तथा सभा में राजकुमार मेहता, मीना देवी, निर्मला देवी, सोनी देवी, जामुनी देवी, पूनम कुमारी, विभा देवी, सीमा देवी, आलोक कुमार, एआईएसएफ के नेता सुशील उमाराज, हरेंद्र कुमार आदि दर्जनों साथी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें – Muzffarpur में 9 साल की दलित बच्ची के साथ Gang Rape, कांग्रेस ने JDU-BJP सरकार पर जमकर किया हमला

Leave a comment