Sen your news articles to publish at [email protected]
Muzaffarpur Ring Road: मुजफ्फरपुर सहित बिहार के 6 शहरों में बनेगा रिंग रोड, 2035 तक 3 घंटे में पटना आ-जा सकेंगे लोग
Muzaffarpur Ring Road: बिहार के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, बेगूसराय समेत 6 प्रमुख शहरों में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि राज्य सरकार ने 2035 तक बिहार के किसी भी कोने से पटना पहुंचने का लक्ष्य रखा है, और यह यात्रा केवल 3 घंटे में संभव होगी।
बिहार में कुल 6 शहरों में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। राजधानी पटना के बाद अब राज्य के 5 अन्य शहरों में भी रिंग रोड बनाने की योजना है। राज्य सरकार ने पटना के अलावा दरभंगा, गया, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और कटिहार में रिंग रोड बनाने का निर्णय लिया है। इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही इस साल शुरू की जाएगी।
शुक्रवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्यय की प्रस्तुति करते हुए यह महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि 2035 तक बिहार के किसी भी कोने से पटना आना-जाना केवल 3 घंटे में संभव हो सकेगा।
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि आगामी 3-4 महीने में राज्य के किसी भी कोने से 5 घंटे में पटना पहुंचने की योजना पूरी हो जाएगी। 2027 तक यह समय 4 घंटे किया जाएगा, और 2035 तक सिर्फ 3 घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके लिए ‘विकसित भारत 2047’ के रोडमैप को तैयार किया जा रहा है। मंत्री नितिन नवीन के अनुसार, राज्य में तेजी से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। 3 घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए 5 हजार किलोमीटर सिंगल लेन सड़कों को टू-लेन या उससे अधिक चौड़ा किया जाएगा। लोगों को हर 20 किलोमीटर की दूरी पर फोरलेन हाइवे की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।