Sen your news articles to publish at [email protected]
Muzaffarpur:बिहार के मुजफ्फरपुर में चल रहे बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। युवतियों को नौकरियों का झांसा देकर जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेला जाता था। देह व्यापार का ये धंधा मुजफ्फरपुर के झपहां बाजार में पुलिस चौकी के सामने सौ मीटर दूरी पर मौजूद एक घर में चल रहा था। युवतियों को नौकरी दिलवाने के बहाने अहियापुर में बुलाया जाता था उसके बाद उन्हें जबरन देह व्यापार में धकेला जाता था। पुलिस ने जिन युवतियों को छुड़वाया गया है उनमें एक समस्तीपुर, दूसरी अहियापुर के ही सिपाहपुर और तीसरी भिखनपुरा की रहने वाली हैं।
समस्तीपुर की एक युवती ने बताया कि देह व्यापार करने से इनकार कर दिया तो उसे घर में बंद कर मारा-पीटा जा रहा था। युवती के शोर मचाने के बाद वहां मौजूद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद लोगों ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में एक महिला को पीटते हुए घर से निकाला। पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के साथ एक युवक को भी हिरासत में लिया।
इस मामले जिस 50 वर्षीय महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है उससे इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ की गई। इस आधार पर जीरोमाइल चौक के पास से पुलिस ने दो और युवकों को उठाया है। उन युवकों से भी पूछताछ चल रही है। अहियापुर थानेदार विजय कुमार ने बताया कि नौकरी के लिए रैकेट अलग-अलग शहरों में पर्चा साटता था। बेरोजगार युवतियां पर्चे पर दर्ज मोबाइल नंबर पर कॉल करती थीं, तब रैकेट से जुड़े लोग जॉब दिलाने के बहाने बुलाकर बंधक बना लेते थे।