Sen your news articles to publish at [email protected]
National Games: पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात में पहली बार 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। समारोह का आगाज गुरुवार 29 सितंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है। खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रंगारंग समारोह के जरिए करेंगे।
National Games: बता दें कि 36वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत गुरुवार 29 सितंबर को अहमदाबाद स्थित देश के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रंगारंग समारोह के जरिए करेंगे। इस दौरान पीएम खेलों में भाग लेने आ रहे देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 15 हजार खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और ऑफिशियल्स को संबोधित करेंगे।
National Games: समारोह के दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहेंगे। सात साल बाद आयोजित हो रहे ये खेल 12 अक्तूबर तक गुजरात के 6 शहरों में आयोजित किए जाएंगे।
National Games: गुजरात में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है। दरअसल ये खेल गोवा में होने थे और लगातार लटकते आ रहे थे, लेकिन गुजरात सरकार ने सिर्फ तीन माह के अंदर इन खेलों के आयोजन की हामी भर ली, जिसे अब मूर्तरूप दिया जा रहा है। ये खेल अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, राजकोट, भावनगर और वडोदरा में आयोजित होंगे। इन खेलों में 36 खेल स्पर्धाओं का आयोजन होगा। साइकलिंग की इवेंट दिल्ली के आईजी वेलोड्रम में आयोजित होनी हैं।
National Games: प्रधानमंत्री मोदी अपने गुजरात दौरे पर सूरत, भावनगर, अहमदाबाद और अंबाजी में 29,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम नई ब्रॉड गेज लाइन का भी शिलान्यास करेंगे, जिससे तीर्थयात्रियों को अंबाजी की यात्रा करने में आसानी होगी। इसके अलावा पीएम मोदी भावनगर में दुनिया के पहले सीएनजी टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे और गुजरात में पहली बार 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे।
National Games: गौर करें तो समारोह के दौरान एक लाख से भी अधिक लोगों के स्टेडियम में जुटने की उम्मीद है। स्टेडियम की क्षमता एक लाख से भी ज्यादा है। खेलों का मस्कट सावज (शेर) है। अंतिम बार राष्ट्रीय खेल 2015 में केरल में आयोजित हुए थे।