Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

New Paliament Session: नई संसद में केंद्रीय मंत्रियों मिला दफ्तर, 19 को होना है शिफ्ट, अमित शाह-राजनाथ सिंह ग्राउंड फ्लोर पर रहेंगे

0 109

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

New Paliament Session:नई जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार का बुलाया विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू होगा. ये विशेष सत्र 22 सितंबर तक चलेगा. हालांकि, विशेष सत्र की शुरुआत पुराने संसद भवन से होगी और 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन नए संसद भवन में स्थानांतरित हो जाएगी. 

 

नई जानकारी के अनुसार, संसद के विशेष सत्र के दौरान सभी केंद्रीय मंत्रियों के कार्यालय भी नई संसद में शिफ्ट हो जाएंगे. सभी केंद्रीय मंत्रियों को कार्यालय आवंटित भी हो चुके हैं. 11 वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों को ग्राउंड फ्लोर पर दफ्तर दिए गए हैं. 

 

गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के दफ्तर ग्राउंड फ्लोर पर होंगे.

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

वहीं फर्स्ट फ्लोर पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, सर्वानंद सोनोवाल, वीरेंद्र कुमार, गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पशुपति कुमार पारस, गजेंद्र सिंह शेखावत किरेन रिजुजु, आर के सिंह आदि को दफ्तर मिला है. 

 

पुराने संसद भवन में भी वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों को ग्राउंड फ्लोर पर ही दफ्तर दिया गया था. विशेष सत्र के पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा में 75 सालों में संसद की यात्रा पर चर्चा होगी. इस दौरान संविधान सभा से लेकर आज तक की संसदीय यात्रा पर चर्चा होगी. वहीं सत्र के दौरान चार विधेयकों को भी दोनों सदनों में पेश किया जाएगा.

 

बता दें कि केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र शुरू होने से एक दिन पहले 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि बैठक में शामिल होने के लिए विपक्षी दलों के सभी नेताओं को ई-मेल के जरिए निमंत्रण भेजा गया है. बीते 31 अगस्त को केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 18 से 22 सितंबर तक संसद के विशेष सत्र की घोषणा की थी.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off