Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

NIA RAIDS @PFI CONNECTION: बिहार में PFI कनेक्शन को लेकर NIA की छापेमारी

0 200

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

NIA RAIDS @PFI CONNECTION: बिहार के पटना के फुलवारी शरीफ से सामने आए PFI कनेक्शन को लेकर NIA ने बिहार में छापेमारी की है। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की 9 जिलों में 13 ठिकानों पर छापेमारी की।

NIA RAIDS @PFI CONNECTION: एनआईए की छापेमारी वाली जगहों में पटना के फुलवारी शरीफ के अलावा वैशाली, मधुबनी, छपरा, अररिया, औरंगाबाद, किशनगंज, नालंदा और जहानाबाद शामिल है। अररिया के जोकीहाट में SDPI के प्रदेश महासचिव एहसान परवेज घर भी NIA पहुंची है।

NIA RAIDS @PFI CONNECTION: छपरा के जलालपुर के माधवपुर पंचायत के रुदलपुर गांव निवासी सरकारी शिक्षक परवेज आलम के घर पर NIA की टीम ने रेड डाली है। साथ में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहां पिछले एक घंटे से घर में पूछताछ भी चल रही है। फुलवारी थाना में दर्ज FIR में परवेज का नाम सामने आया था। उस समय NIA ने बताया था कि आरोपी PFI का एक्टिव मेंबर है। परवेज आलम को जलालपुर थाना ले जाया गया है।

एनआई ने वैशाली में PFI के जिला प्रेसीडेंट रेयाज अहमद के घर छापेमारी की है। चेहराकला प्रखंड के छोटकी छपरा में रेयाज अहमद के परिजनों से टीम पूछताछ कर रही है।

NIA RAIDS @PFI CONNECTION: नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ले में SDPI के प्रदेश अध्यक्ष शमीम अख्तर के घर छापेमारी चल रही है। शमीम अख्तर के छोटे भाई मोहम्मद दानिश को टीम अपने साथ ले गई है।

मधुबनी जिला के लदनिया प्रखंड के मिर्जापुर काशी टोल में मोहम्मद जशीम के घर में एनआईए टीम की छापेमारी चल रही है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

कटिहार के हसनगंज में महबूब नदवी के आवास पर NIA टीम छापेमारी कर रही है। महबूब नदवी भी PFI से जुड़ा बताया जा रहा है। रामपुर पंचायत के मोजफ्फर टोला गांव के उसके घर की तलाशी ली जा रही है।

फुलवारी शरीफ के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में भी NIA ने कार्रवाई शुरू की है। फुलवारी के मिलकियाना मोहल्ला एवं भनपुरा ग्रामीण इलाके में टीम पहुंची है। यहां PFI और SDPI से जुड़े संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

NIA की टीम अररिया के जोकीहाट भी पहुंची है। यहां एसडीपीआई के प्रदेश महासचिव एहसान परवेज के घर में एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। एहसान का नाम भी फुलवारी शरीफ मामले में सामने आया था।

बता दें कि इससे पहले 31 जुलाई को भी रानीगंज में एनआईए ने छापेमारी की थी। मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 के सरफराज नाम के युवक को हिरासत में लिया गया था। हालांकि अररिया एसपी के आवास पर पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था।

NIA RAIDS @PFI CONNECTION: 11 जुलाई को फुलवारी शरीफ के नया टोला से PFI और SDPI से जुड़े लोगों के अड्डे पर पटना पुलिस ने छापेमारी की थी। पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग जगहों से चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें खुलासा हुआ था कि इनके निशाने पर सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही नहीं, पूरे देश की व्यवस्था भी थी।

भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने की साजिश के लिए इन लोगों ने सात पेज का एक्शन प्लान बनाया था, जिसमें लिखा था- 10 प्रतिशत मुस्लिम साथ दें तो बहुसंख्यक घुटनों पर आ जाएंगे। इनकी योजना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से दलित-OBC को अलग करने की भी थी।

NIA RAIDS @PFI CONNECTION: इस मामले में फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी के बयान के आधार पर बिहार के अन्य जिलों से 26 लोगों को नामजद किया गया था। इस मामले में अभी भी 22 लोग पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। बाद में यह मामला NIA को सौंप दिया गया था।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off