Sen your news articles to publish at [email protected]
Nitish Kumar Hijab Controversy में मिली विदेश से धमकी, आईजी करेंगे जांच
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के हिजाब विवाद (Hijab Controversy) ने अब अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी हैं। इस मुद्दे पर पाकिस्तान के कुख्यात अपराधी शहजाद भट्टी द्वारा दिए गए कथित धमकी के बाद, बिहार पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से चौकस हो गया है। सूत्रों के अनुसार, डॉन द्वारा साझा किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें वह मुख्यमंत्री से एक मुस्लिम महिला से माफी मांगने की मांग कर रहा है।
आयुष चिकित्सकों के नियुक्ति पत्र विवाद
यह विवाद वास्तव में पटना में आयोजित किए गए आयुष चिकित्सकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में उत्पन्न हुआ। इस आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक महिला डॉक्टर के हिजाब को हटाने या खींचने की घटना ने ध्यान खींचा। इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो इसके बाद राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में तीव्र प्रतिक्रियाएँ देखने को मिलीं।
पाकिस्तानी अपराधी ने दी धमकी
सीएम नीतीश कुमार के हिजाब विवाद ने अब पाकिस्तान का ध्यान भी अपनी ओर खींच लिया है। वहां के एक प्रसिद्ध अपराधी, शहजाद भट्टी, ने एक वीडियो में मुस्लिम महिलाओं से माफी मांगने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पास अब भी उस बच्ची से माफी मांगने का मौका है। यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो फिर यह न समझें कि उन्हें चेतावनी नहीं दी गई थी।
बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने इस गंभीर मामले में सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच पटना के आईजी को सौंप दी गई है। डीजीपी ने यह भी स्पष्ट किया कि धमकी से संबंधित सभी सोशल मीडिया पोस्ट, वीडियो और संदेशों की गहरी जांच की जा रही है। वीडियो की प्रमाणिकता, उसके स्रोत और इसके पीछे की मंशा का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें – Samrat Choudhary और AIMIM के बीच गुपचुप मुलाकात, ऑपरेशन लोटस में जुटी भाजपा?
