Sen your news articles to publish at [email protected]
बिहार विधानसभा में गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव के मोबाइल का इस्तेमाल देखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए। मुख्यमंत्री ने स्पीकर नंद किशोर यादव से कहा कि सदन में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध है, और मोबाइल फोन लेकर आने वाले विधायकों को सदन से बाहर किया जाना चाहिए। इस मुद्दे पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए नीतीश को “कंप्यूटर निरक्षर मुख्यमंत्री” कह दिया।
तेजस्वी ने कहा कि सदन में कागज की खपत को कम करने और पर्यावरण के दृष्टिकोण से सवालों के ऑनलाइन जवाब देने की व्यवस्था की गई है, ऐसे में किसी विधायक को पूरक सवाल पूछने के लिए मोबाइल फोन या टैबलेट का इस्तेमाल करना ही होगा।
जहानाबाद से राजद के विधायक सुदय यादव मोबाइल फोन देखकर खाद्य और उपभोक्ता मामलों की मंत्री लेशी सिंह से सवाल पूछ रहे थे। जब लेशी सिंह जवाब देने के लिए उठीं, तो नीतीश कुमार ने उन्हें चुप कराकर बोलना शुरू कर दिया। उन्होंने सदन में मोबाइल फोन लाने और देखने पर सवाल उठाते हुए विधानसभा के नियमों का हवाला देते हुए स्पीकर से कहा कि यह प्रतिबंधित है। नीतीश ने सुदय यादव से कहा कि उन्हें बिना मोबाइल देखे खुद से बोलना चाहिए। इस दौरान उन्होंने मोबाइल देखने की आदत पर तंज करते हुए कहा, “10 साल से पहले ही धरती खत्म हो जाएगी।”
नीतीश के इस बयान के संदर्भ में तेजस्वी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, “मोबाइल से 10 साल में दुनिया खत्म हो जाएगी- माननीय नीतीश कुमार। पर्यावरण के दृष्टिकोण से सदन को पेपरलेस बनाने की दिशा में प्रश्नों के ऑनलाइन उत्तर देने की व्यवस्था की गई है। अगर किसी माननीय सदस्य को पूरक प्रश्न पूछना है तो उसे मोबाइल अथवा टैबलेट से देख कर ही पूछना होगा, लेकिन बिहार के कंप्यूटर संबंधित निरक्षर मुख्यमंत्री को इससे भी दिक्कत है। दुर्भाग्य है कि बिहार को ऐसे रुढ़िवादी, कालग्रस्त मुख्यमंत्री मिले हैं जो टेक्नोलॉजी के साथ-साथ युवा, छात्र और महिला विरोधी हैं। निंदनीय!”