Sen your news articles to publish at [email protected]
प्रशांत किशोर बोले- नीतीश कुमार का राजनीतिक श्राद्ध करेगी जन सुराज पार्टी
Nitish Rajnitik Shraddha: जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने पटना के गांधी मैदान में हुई पहली बड़ी रैली के मंच से ऐलान किया कि वे आने वाले 10 दिनों में ‘बिहार बदलाव यात्रा’ की शुरुआत करेंगे। अपने क़रीब 8 मिनट के भाषण में उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने जानबूझकर रैली में आने वाले लोगों को रोका, और इसके लिए उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया।
प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस तरह लालू प्रसाद यादव के ‘जंगलराज’ को खत्म किया गया, उसी तरह अब बिहार में ‘अफसरशाही’ और ‘नीतीश राज’ को खत्म करना होगा। उन्होंने यह भी कहा, “जो शादी कराता है, वही श्राद्ध भी कराता है। 2015 में अगर हमने मदद नहीं की होती तो नीतीश आज संन्यास में होते। अब उनका राजनीतिक श्राद्ध जन सुराज करेगी।”
रैली में मौजूद लोगों से उन्होंने अपील की कि वे वहीं रुकें, वे सबके साथ खाना खाएँगे, मिलेंगे और फोटो भी खिंचवाएँगे। उन्होंने यह भी वादा किया कि वे हर गाँव और प्रखंड में जाकर जनता से हिसाब लेंगे।
प्रशांत किशोर ने सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार और प्रशासन ने साजिश के तहत रैली में लाखों लोगों को पहुँचने से रोका। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि अगर जनता का राज चाहिए, तो छह महीने के लिए कमर कस लें, क्योंकि नवंबर तक जनता की सरकार बनाकर देंगे।
इस रैली में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की पोती डॉ. जागृति ठाकुर और पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा भी शामिल हुए। वहीं आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सीधी लड़ाई नहीं लड़ पा रही, इसलिए बी और सी टीम को मैदान में उतार रही है। उन्होंने प्रशांत किशोर को “वोटकटवा” बताया।
इस ऐतिहासिक रैली के दौरान गांधी मैदान में भारी भीड़ उमड़ी, लेकिन ट्रैफिक जाम की वजह से हजारों लोग बाहर ही फंसे रह गए। प्रशांत किशोर ने इसके लिए पटना प्रशासन की नाकामी को जिम्मेदार बताया और माफी भी मांगी।