Sen your news articles to publish at vimarshnewslive@gmail.com
Nitish Tejashwi Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुंगेर में प्रगति यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के आठवें चरण में निकल चुके हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 फरवरी को मुंगेर दौरे पर रहेंगे, जबकि पहले यह कार्यक्रम 6 फरवरी को निर्धारित था। यह दौरा प्रगति यात्रा के चौथे चरण के तहत होगा। इससे पहले प्रगति यात्रा के तीसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री 28 जनवरी को पूर्णिया में रहेंगे। इस यात्रा की तारीख पहले 27 जनवरी निर्धारित थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे एक दिन के लिए बढ़ाकर 28 जनवरी कर दिया गया। इसके बाद 29 जनवरी को मुख्यमंत्री कटिहार और 30 जनवरी को मधेपुरा जाएंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री इन जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर विकास योजनाओं की स्थिति का जायजा लेंगे और स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे। इसके साथ ही वह जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठकर दिशा-निर्देश भी जारी करेंगे।
प्रगति यात्रा का चौथा चरण 1 फरवरी से शुरू होगा, जिसमें मुख्यमंत्री भागलपुर, बांका, मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई और नवादा जिलों का दौरा करेंगे।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के आठवें चरण में निकल चुके हैं। इस कार्यक्रम का शेड्यूल 30 जनवरी से 1 फरवरी तक रहेगा। इसके तहत तेजस्वी यादव 30 जनवरी को सीवान, 31 जनवरी को सारण और 1 फरवरी को वैशाली में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह जानकारी प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी कर दी।