Sen your news articles to publish at [email protected]
Nitish Visit Chhath Ghat: महापर्व छठ को लेकर पटना में तैयारियां तेज; CM नीतीश ने लिया घाटों का जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश
Nitish Visit Chhath Ghat: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना में छठ घाटों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पटना के विभिन्न घाटों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सभी छठ घाटों को बेहतर ढंग से तैयार किया जाए।
पटना में छठ महापर्व की तैयारियां जोरों पर हैं। घाटों को श्रद्धालुओं के लिए सुव्यवस्थित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को सड़क मार्ग से जेपी गंगा पथ होकर दीघा पाटीपुल घाट, जेपी सेतु पश्चिमी घाट, जेपी सेतु घाट, पहलवान घाट, एलसीटी घाट, कलेक्ट्रेट घाट और कृष्णा घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ व्रतियों के लिए पहुंच मार्ग दुरुस्त रखें ताकि अर्घ्य देने में किसी को कठिनाई न हो।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव अनुपम कुमार, जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि माइकिंग के जरिए छठ घाटों पर व्यवस्थाओं और अन्य जानकारियों को श्रद्धालुओं तक पहुंचाया जाए। उन्होंने घाटों पर शौचालय और यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश भी दिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
शनिवार को भी घाटों के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा था कि छठ व्रतियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि पूजा में कोई कठिनाई न हो और महापर्व का आयोजन अच्छे ढंग से हो सके।