Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Indian citizenship मामले में Sonia gandhi को नोटिस

notice to sonia gandhi in indian citizenship case 20251209 145252 0000
0 36

राऊज एवेन्‍यू कोर्ट ने सोनिया गांधी के वोटर लिस्ट में नाम होने के मामले में सोनिया गांधी (Sonia gandhi) व दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया। दिल्ली की पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ इस मामले में वोटर लिस्ट में नाम शामिल होने ब्यौरा बिना भारतीय नागरिकता (Indian citizenship) के होने के मामले में नोटिस जारी किया गया है। मामला इस आरोप के पक्ष में है कि बिना भारतीय नागरिकता के अनाधिकार व्‍यक्ति का नाम दिल्ली के वोटर लिस्‍ट में बिना अनुमति के शामिल कर दिया गया है। यह मामला नागरिकता बिना अनुमति के शामिल होने के आरोप के पक्ष में है। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 6 जनवरी 2006 के लिए तय की है।

सितंबर 2025 में मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शिकायत को खारिज करते हुए यह कहा कि याचिकाकर्ता अपने आरोपों को साबित करने के लिए पर्याप्त और ठोस सबूत प्रस्तुत नहीं कर सका। अदालत ने यह भी माना कि FIR दायर करने का आधार कमजोर था और उपलब्ध तथ्यों से कोई स्पष्ट अपराध नहीं बनता। हालांकि, अब रिवीजन पिटीशन पर सुनवाई करते हुए राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले को पहली नजर में देखने योग्य मानते हुए दोबारा नोटिस जारी कर दिया है। अदालत ने यह स्पष्ट किया कि दोनों पक्षों की राय सुने बिना आगे की प्रक्रिया तय करना उचित नहीं होगा।

यह भी पढ़ें – Bihar की राजनीति में बड़ा कदम: क्या जल्द ही सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति में आएंगे?

Leave a comment