Sen your news articles to publish at [email protected]
NOVAK DJOKOVIC WINS: नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 38वाँ मास्टर्स अपने नाम कर लिया। नोवाक ने रोम ओपन के फाइनल में स्टेफेनॉस सितसिपास को हराया। इसी के साथ नोवाक ने 38वां मास्टर्स जीतकर अपने ही रिकॉर्ड को आगे बढ़ाया है।
NOVAK DJOKOVIC WINS: दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 38वाँ मास्टर्स अपने नाम कर लिया। नोवाक ने रोम ओपन के फाइनल में स्टेफेनॉस सितसिपास को हराया। इसी के साथ नोवाक ने 38वां मास्टर्स जीतकर अपने ही रिकॉर्ड को आगे बढ़ाया है। फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने स्टेफनॉस सितसिपास को 6-0 , 7-6(5) से हराया।
नोवाक ने पहला सेट बैगल खेला। यानि कि सितसिपास को 6-0 से हराया। दूसरे सेट में मामला टाई ब्रेक तक चला। और टाई ब्रेक में नोवाक ने 7-6(5) से दूसरा सेट भी जीत लिया। इस जीत के साथ ही 34 साल 11 महीना और 23 दिन की उम्र में रोम ओपन जीतने वाले सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी बन गए। इस तरह से नोवाक ने इटैलियन ओपन का ये छठा खिताब जीता। साल 2008 में नोवाक ने पहला रोम ओपन जीता था।
दुनिया के नंबर खिलाड़ी नोवाक जोकोविच 370 सप्ताह से नंबर वन खिलाड़ी बने हुए हैं। इस जीत के साथ उनके नंबर वन पोजीशन पर आगे भी बने रहने की संभावन प्रबल हो गई है।
गौर करें तो बीते साल भी रोम ओपन में नोवाक ने सेटफेनॉस को हराया था। स्टेफेनॉस के खिलाफ नोवाक का जीत का रिकॉर्ड भी 7-2 का हो गया है। जिसमें क्ले का ये रिकॉर्ड 5-0 का है।
इस तरह से सर्बिआई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का टॉप 10 प्लेयर को हराने का रिकॉर्ड और बढ़िया हो गया है। नोवाक ने अब तक 232 टॉप 10 प्लेयर्स का हराया है, जबकि 106 खिलाड़ियों के खिलाफ उन्हें हार मिली है। इस तरह से देखा जाए तो दुनिया के किसी खिलाड़ी ने नोवाक से अधिक टॉप 10 प्लेयर को नहीं बराया है। इसी के साथ नोवाक जोकोविच ने अपने करियर का 87वाँ टूर्नामेंट जीता है।