Sen your news articles to publish at [email protected]
Novak Djokovic Wins Wimbledon: नोवाक जोकोविच ने विंबलडन के पुरुष सिंगल्स के खिताबी मुकाबले में निक किर्गियोस को 4-6, 6-3, 6-4, 7-6 से हराया। यह जोकोविच का 21वां टेनिस ग्रैंड स्लैम खिताब है। इस जीत के साथ जोकोविच ने रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया।
Wimbledon 2022: सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विंबलडन का पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत लिया। साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम के फाइनल मुकाबले में टॉप सीड जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को 4-6, 6-3, 6-4, 7-6 से हराया। पहले सेट में किर्गियोस ने शानदार सर्वस करते हुए जीत हासिल की। लेकिन वह इस लय को बरकरार नहीं रख पाए। जोकोविच ने दूसरे और तीसरे सेट को आसानी से अपने नाम किया।
यह नोवाक जोकोविच का 7वां विंबलडन और 21 ग्रैंड स्लैम खिताब है। उन्होंने सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया है। फेडरर ने अभी तक 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। सबसे ज्यादा 22 खिताब जीतने का रिकॉर्ड स्पेन के राफेल नडाल के पास था। इस साल की शुरुआत में तीनों खिलाड़ियों के नाम 20-20 खिताब थे। नडाल ने ऑस्ट्रेलियन और फ्रेंच ओपन जीता। विंबलडन में वह सेमीफाइनल से पहले पेट में चोट की वजह से बाहर हो गए।
सबसे ज्यादा विंबलडन खिताब जीतने के मामले में भी रोजर फेडरर पहले नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक आठ विंबलडन खिताब जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया के किर्गियोस अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे थे। सेमीफाइनल में चोट के कारण नडाल ने उन्हें वॉकओवर दे दिया था। रैंकिंग में 40वें स्थान पर काबिज किर्गियोस 2001 में गोरान इवानिसेविच के बाद पहले गैर वरीय चैम्पियन खिलाड़ी बनने की कोशिश रहे थे, लेकिन जोकोविच के अनुभव का उनके पास कोई जवाब नहीं था। खास बात यह है कि इवानिसेविच अब जोकोविच के कोच है और वह इस मैच के दौरान सेंटर कोर्ट में बतौर गेस्ट मौजूद थे।
बता दें कि 22 ग्रैंड स्लैम के साथ रफाल नडाल टॉप पर हैं अब अगले महीने नोवाक के पास नडाल की बराबरी का मौका मिलेगा।