Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Pappu Yadav Lawrence Bishnoi: पप्पू यादव बोले- मैं भगवान और इंसान की इज्जत के अलावा किसी और से नहीं डरता

0 55

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Pappu Yadav Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई को ‘दो टके’ का बताने पर पप्पू यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “जिसको लगता है कि पप्पू यादव डर गया है, तो हमारी जिंदगी अभी बाकी है, और लोग हमें देखेंगे। मैं भगवान और इंसान की इज्जत के अलावा किसी और से नहीं डरता।”

दरअसल, मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया। इस पर पप्पू यादव ने कहा था, “अगर कानून अनुमति दे, तो मैं 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी और उसके पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।” इसके बाद उन्हें धमकियां भी मिलने लगीं।

शुभांकर मिश्रा के साथ एक पॉडकास्ट में पप्पू यादव ने कहा, “यूपी में जब मन किया, मुख्तार, अतीक किसी का भी एनकाउंटर करवा दिया गया। मैं मुख्यमंत्री योगी से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने अपनी जाति के किसी का एनकाउंटर करवाया? अगर मुझे डर होता, तो मैं यहां नहीं आता। जो डरेगा, क्या वह घर से निकलेगा? लाखों लोगों से रोजाना मिलेगा या रैली करेगा?”

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

पप्पू यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका बयान पॉलिटिकल था। उन्होंने कहा, “मैंने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद ट्वीट किया था। उस धमकी के बावजूद मैं मुंबई गया और सलमान से भी बात की। इस देश के संविधान और लोकतंत्र से बड़ा कुछ नहीं है। मेरा सवाल सीधा है: जो सोचते हैं कि मैं डर गया, वे जान लें कि मेरी लड़ाई जारी है। मैं भगवान और इंसान की इज्जत के अलावा किसी से नहीं डरता।”

उन्होंने अपने संघर्ष की बात करते हुए कहा, “1983 में मैंने माओवादियों से लड़ाई लड़ी। मुझ पर गोलियां चलीं। नक्सलियों से भी टकराया। बचपन से ही गलत सिस्टम के खिलाफ मेरी लड़ाई रही है। मैं किसी को चैलेंज करने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं। लेकिन यह जरूर कहा है कि माफिया या नेटवर्क सरकार और सिस्टम के सहारे नहीं चल सकता। मैंने अपने देश के लिए लिखा ताकि गलत चीजें देखकर युवा उन्हें अपना आइकन न बना लें।”

पप्पू यादव ने साफ किया कि वह बैकफुट पर नहीं आए हैं और लड़ाई जारी रहेगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off