Sen your news articles to publish at [email protected]
Pappu Yadav Murder Threat: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। मैसेज में कहा गया है कि “24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे।”
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। व्हाट्सएप पर आए एक संदेश में लिखा गया है कि उनके पास सिर्फ 24 घंटे का समय बचा है, और उनकी हत्या की पूरी तैयारी हो चुकी है।
इस धमकी भरे संदेश में कहा गया है कि धमकी देने वाले उनके बहुत करीब पहुंच गए हैं और उनकी सुरक्षा में तैनात गार्ड भी उन्हें नहीं बचा सकेंगे। इस संदेश के साथ धमाके का एक वीडियो भी भेजा गया है।
पिछले सप्ताह भी पप्पू यादव को पाकिस्तानी नंबर से धमकी दी गई थी। उसमें भी खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए कहा गया था कि पप्पू यादव के पीछे लोग लगा दिए गए हैं और मौका मिलते ही उनकी हत्या कर दी जाएगी।
इससे पहले पप्पू यादव को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को आई इस नई धमकी में भेजने वाले ने फिर से खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है।
धमकी भरा यह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा गया है, “आखिरी 24 घंटों में तेरी हत्या कर देंगे। तैयारी पूरी हो चुकी है, और हमारे लोग बहुत पास हैं।”
सांसद पप्पू यादव ने फिलहाल इस पर कोई बयान नहीं दिया है। पिछले महीने, एक धमकी देने वाले को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था, जिसने यूएई की सिम का इस्तेमाल कर धमकी दी थी। जांच में पता चला कि उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई सीधा संबंध नहीं था। इसके बावजूद, धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है।