Sen your news articles to publish at [email protected]
Pappu Yadav on Bageshwar: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बिगड़े बोल, धीरेंद्र शास्त्री पर अपमानजनक टिप्पणी की
Pappu Yadav on Bageshwar: बिहार के पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने महाकुंभ के दौरान बागेश्वर बाबा के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर विवादित और अमर्यादित टिप्पणी की है। पप्पू यादव ने धर्मगुरु के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है, जिन्हें सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
रविवार को बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कुंभ मेले में 60 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के आंकड़ों पर सवाल उठाया। उन्होंने बागेश्वर बाबा द्वारा हिंदू जागने के दावे पर भी आपत्ति जताई और कहा, “हमको तो समझ में नहीं आता कि कौन आगेश्वर बागेश्वर की बात करते हैं। कुंभ तब से हो रहा है जब बागेश्वर का जन्म भी नहीं हुआ था।”
उन्होंने आगे कहा, “ऐसे बाबाओं को हम कुछ और ही कहते हैं जो बिना सोचे-समझे कुछ भी बोलते रहते हैं।” इसके अलावा पप्पू यादव ने कुंभ में व्यवस्था की आलोचना करते हुए कहा कि “जो लोग मौत की गिनती नहीं कर सके, जिन्होंने खाने और शौचालय की सही व्यवस्था नहीं की, वही लोग डिजिटल कुंभ की बात कर रहे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म पहले से ही मजबूत है, लेकिन ऐसे बाबाओं और नेताओं के झूठ के कारण सनातन धर्म को बदनाम किया जा रहा है।