Sen your news articles to publish at [email protected]
Patna Police की बड़ी कार्यवाही, करोड़ों का स्मैक बरामद
बिहार के पटना (Patna) में पुलिस (Police) ने बुधवार को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। पटना की एक विशेष टीम ने मनेर थाना क्षेत्र में सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए छापा मारा और करोड़ों की कीमत के नशीले पदार्थों के साथ 12 लाख रुपए नकद भी बरामद किए। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जब्त किए गए नशीले पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी उच्च कीमत होने की संभावना है।
छह ड्रग तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा
छापेमारी के दौरान, पुलिस ने छह ड्रग तस्करों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इन आरोपियों के पास से कई अवैध हथियार और कारतूस भी मिले, जिनका वे तस्करी के दौरान सुरक्षा और भय फैलाने के लिए प्रयोग कर रहे थे। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि यह गिरोह पटना में युवाओं को लक्षित कर एक व्यवस्थित ड्रग सप्लाई नेटवर्क चला रहा था।
पटना के एसएसपी की अगुवाई में किए गए इस ऑपरेशन को पुलिस अधिकारी शहर के ड्रग माफिया के खिलाफ की गई एक सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में देख रहे हैं। जांचकर्ताओं ने अब गिरफ्तार तस्करों के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और संपर्क नेटवर्क की विस्तृत छानबीन शुरू कर दी है, ताकि गिरोह के प्रमुखों का पता लगाया जा सके।
एक किलो स्मैक बरामद
सिटी एसपी (वेस्ट) भानुप्रताप सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि मनेर और आस-पास के क्षेत्रों में ड्रग्स का व्यापार पिछले कुछ समय से जोरों पर है। इस सूचना के आधार पर, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में पुलिस ने लगभग एक किलो स्मैक बरामद किया, जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। साथ ही, पुलिस ने अवैध व्यापारियों के पास से 12 लाख रुपए और सोने-चांदी के आभूषण भी जब्त किए।
सिटी एसपी(वेस्ट) के अनुसार, हाल ही में की गई छापेमारी में पुलिस ने नशे के कारोबार से जुड़े लगभग छह व्यापारियों और स्मैक माफियाओं को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पुलिस उन गिरफ्तार कारोबारियों से पूछताछ कर रही है, जिससे इनका मुख्य सरगना पकड़ा जा सके। सिटी एसपी(वेस्ट) ने स्पष्ट किया कि उन्होंने नशामुक्त बिहार बनाने का संकल्प लिया है। ड्रग एडिक्ट्स, ड्रग एडिक्शन और इसके नेटवर्क को पूरी तरह से समाप्त करना उनकी प्राथमिकता है।
इसे भी पढ़ें – Samrat Choudhary और AIMIM के बीच गुपचुप मुलाकात, ऑपरेशन लोटस में जुटी भाजपा?
