Sen your news articles to publish at [email protected]
पटना रिपब्लिक कप कराते चैंपियनशिप: बच्चों-युवाओं ने दिखाया दमदार जौहर, आयोजक बोले- इम्यूनिटी बूस्टर है कराते
पटना, 19 जनवरी 2026: पटना में रिपब्लिक कप कराते चैंपियनशिप का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों और युवाओं ने कमाल का प्रदर्शन किया। ली मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा कराई गई इस चैंपियनशिप में सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। छोटे-छोटे बच्चे से लेकर युवा फाइटर्स तक ने अपनी कराटे स्किल्स से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
मैचों में हिस्सा लेने वाले बच्चों ने किक, पंच और डिफेंस मूव्स के साथ शानदार तकनीक दिखाई। आयोजकों ने बताया कि यह इवेंट बच्चों की फिटनेस, अनुशासन और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए था। प्रतियोगिता के बाद विजेताओं और सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मेडल, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे।
बच्चों के गार्जियन भी बेहद उत्साहित नजर आए। वे कह रहे थे कि ऐसे आयोजन से उनके बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास हो रहा है। मुख्य आयोजक अविनाश कुमार ने कहा, “बच्चों में गजब की प्रतिभा है। कराते जैसे खेल न सिर्फ फिट रखते हैं, बल्कि इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाते हैं। महामारी के बाद ऐसे स्पोर्ट्स बच्चों के स्वास्थ्य के लिए रामबाण हैं। हम आगे भी ऐसे इवेंट आयोजित करेंगे।”
यह चैंपियनशिप पटना के खेल प्रेमियों के बीच खासी लोकप्रिय रही। विशेषज्ञों का मानना है कि मार्शल आर्ट्स बच्चों को अनुशासित बनाता है और तनाव से दूर रखता है। ली मार्शल आर्ट्स ने शहर में कराते को नई ऊंचाई देने का संकल्प जताया।
इसे भी पढ़ें – काम की Legal guarantee तय, राज्य सरकार को 125 दिन बाद unemployment allowance देना बाध्य
