Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

अहमदाबाद Air India हादसे में Patna की एयर होस्टेस Manisha Thapa भी शामिल थीं तबाही की मंजर में

bihar kargahar assembly full ipatna's air hostess manisha thapa was involved air indianformation
0 49

अहमदाबाद Air India की फ्लाइट का तबाही का मंजर दिल दहलाने वाला था। 241 लोग, एक पल में ही सब मिट गए थे। पटना (Patna) की मनीषा थापा (Manisha Thapa) का नाम भी उसी सूची में था, उसे पढ़कर हर कहीं सन्नाटा छा गया है। उसके पिता, राजू थापा, जो बिहार पुलिस में हैं, अभी बेगूसराय में ड्यूटी पर तैनात हैं। जैसे ही हादसे की खबर मिली, पूरा परिवार भागता हुआ अहमदाबाद के लिए रवाना हो गया। सोचिए, उस समय उनके दिल पर क्या गुजर रही होगी!

अहमदाबाद Air India हादसे में Patna की एयर होस्टेस

मनीषा का घर पटना में है—महुआ बाग, जगदेव पथ, फुलवारीशरीफ। पर उसकी जड़ें नेपाल के विराटनगर में हैं। वह पटना में अपने परिवार के साथ रहती थी, पढ़ाई सब यहीं हुई। उसकी मां लक्ष्मी थापा, घर का सारा काम संभालती हैं, और भाई अमित अभी पढ़ाई की दुनिया में ही उलझा है। साधारण परिवार है, लेकिन अब घर में चुप्पी छाई है। उसकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे। पड़ोसी और दोस्त सब एक बड़े ही दुख में डूब गए हैं।

मनीषा तो ऐसी दोस्त थी जिसे सब सबसे प्यारा मानते थे। जिसे मदद चाहिए, बस कॉल करो, वह तुरंत मदद करने को तैयार। उसका स्वभाव बहुत अच्छा था—मिलनसार, मीठी बातों वाली। गुस्सा भी आता तो चेहरे पर मासूमियत दिखती। कोई भी उसकी बात समझ न पाता। ऐसी लड़कियां अब कम ही मिलती हैं, सच ही कहें।

अहमदाबाद का यह हादसा देश के हर हिस्से को दुखी कर गया। लोग मदद के लिए आगे आए हैं। सोशल मीडिया पर संवेदनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। ऐसी खबरें पढ़ते ही दुनिया का दिल ठहरा सा गया। हर कोई सोच रहा है, कैसी-कैसी कहानियां होंगी उन परिवारों के।

इसे भी पढ़ें – Media में सन्नाटा राष्ट्रीय अखबार के पत्रकार शाजिया निसार और आदर्श झा गिरफ्तार, रंगदारी मांगने का आरोप

Leave a comment