Sen your news articles to publish at [email protected]
PK Pk taunts Taunts Nitish: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चैलेंज देते हुए कहा कि अगर नीतीश बिना कागज देखे अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों के नाम और उनके विभाग बता दें, तो मैं अपना आंदोलन वापस लेकर उनके समर्थन में फिर से खड़ा हो जाऊंगा।
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे जुबानी जंग भी तेज हो गई है। मीडिया से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार पर ज्यादा प्रेशर मत बनाइए। वे मानसिक और शारीरिक रूप से थक गए हैं। अब 8-10 महीना रह गया है, उन्हें एक अणे मार्ग का लुत्फ उठाने दीजिए। पीके ने कहा कि नीतीश कुमार कैमरे पर आकर बिना कागज लिए अपने मंत्रियों के नाम और विभाग बता दें, तो मैं अपना पूरा आंदोलन वापस लेकर नीतीश कुमार के समर्थन में फिर से खड़ा हो जाऊंगा।
पीके ने कहा कि नीतीश कुमार अपने मंत्रियों के नाम और विभाग नहीं बता सकते हैं। उनसे आप क्या अपेक्षा करते हैं? 10 महीने का समय है, मुख्यमंत्री बने रहें, आगे उनसे कोई अपेक्षा नहीं है।
प्रशांत किशोर ने पहले भी नीतीश सरकार पर सवाल उठाए हैं। अब जन सुराज पार्टी चुनावी तैयारियों में जुटी है और मरीन ड्राइव के पास गंगा किनारे जन सुराज आश्रम बन रहा है, जिसे पीके की टेंट सिटी भी कहा जाता है। वहां से अब जन सुराज अपनी चुनावी रणनीति पर काम कर रही है।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार को थका हुआ बताया था। नेता प्रतिपक्ष कह चुके हैं कि नीतीश कुमार को उनके ही मंत्री बोलने नहीं देते हैं। वे पूरी तरह से थक चुके हैं। अब प्रशांत किशोर ने भी उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से थका हुआ बताया है।