Sen your news articles to publish at [email protected]
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 फरवरी को बिहार दौरे के दौरान पूर्णिया एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से सोमवार को नई दिल्ली से सीधे पूर्णिया स्थित चुनापुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे। उनका आगमन दोपहर 1.25 बजे होगा, और पांच मिनट बाद वह भागलपुर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। पीएम मोदी शाम 4:17 बजे दिल्ली के लिए वापसी करेंगे। पूर्णिया एयरपोर्ट पर सीमांचल के 32 भाजपा नेता उनका स्वागत करेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और डीजीपी विनय कुमार भी पूर्णिया पहुंच चुके हैं। पीएम के आगमन और कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। 44 प्रमुख स्थानों पर अधिकारियों की तैनाती की गई है और शहर के कई रूटों पर 12 बजे से 6 बजे तक वाहनों की नो एंट्री रहेगी।