Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

PM Modi Bihar Visit: 400 CCTV की नजर; जल, थल और वायु मार्ग पर पहरा

pm modi bihar Visit patrolling land water and air routes surveillance of 400 cctvs
0 13

PM Modi in bihar: सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त

मोतिहारी के गांधी मैदान में आज पीएम मोदी (PM Modi) बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के चलते सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है। जल, थल और वायु मार्ग से सभी सूचनाओं पर नजर रखी जाएंगी। शहर में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती व्यापक रूप से हुई है। एक हजार से अधिक जगहों पर मौजूद अधिकारियों और जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम स्थल के आसपास करीब चार सौ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा सके।

10 हजार पुलिसकर्मी पूरी तरह से तैनात

सभी गतिविधियों पर नियंत्रण नियंत्रण रूम से निगरानी की जा रही है। जल मार्ग से भी पेट्रोलिंग का इंतजाम किया गया है, ताकि कोई अनहोनी न हो सके। सुरक्षा इतनी तगड़ी है कि परिंदा तक पर नहीं मार सके। गांधी मैदान के हर कोने पर पुलिस जवान चौकस हैं। एसपीजी ने मैदान को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। प्रवेश के 12 गेट बनाए गए हैं और तय किया गया है कि कौन किस गेट से आकर सभा स्थल के पास जाएगा। सुरक्षा बलों की 12 कंपनियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। इसके साथ ही, करीब 10 हजार पुलिसकर्मी पूरी तरह से तैनात हैं।

गुरुवार को एक मॉक ड्रिल भी कराई गई थी ताकि किसी तकनीकी खामी से बचा जा सके। सभी थानों को अलर्ट मोड में रखा गया है। हेलीपैड, परिसदन व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जवानों की तैनाती कर दी गई है।

आवागमन पर रोक

सुरक्षा बढ़ाने के लिए एटीएस, स्पेशल ब्रांच, डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ता सक्रिय कर दिए गए हैं। एसपीजी व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मोतिहारी में कैंप कर रहे हैं। गुरुवार को ही सेना का हेलिकॉप्टर भी कार्यक्रम स्थल और आस-पास के इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर गया। भारत-नेपाल सीमा को आज के लिए सील कर दिया गया है। किसी भी तरह के वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है। सीमा क्षेत्र में आम लोगों की आवाजाही भी बंद है। खास परिस्थिति में ही पहचान पत्र दिखाकर सीमा पार की अनुमति दी जाएगी।

सामान्य तौर पर देखें तो गांधी मैदान और आसपास के क्षेत्र पूरी तरह से सैनिटाइज कर सुरक्षित बना दिए गए हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी और जिला प्रशासन ने हर संभव प्रयास किए हैं। तैयारियां पूरा हो चुकी हैं। पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम बहुत सख्त हैं।

इसे भी पढ़ें – Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति में चुनावी जंग, बदलाव और तनावपूर्ण माहौल

Leave a comment