Sen your news articles to publish at vimarshnewslive@gmail.com
Prashant Kishor Arrested: BPSC पीटी परीक्षा रद्द करने को लेकर अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उन्हें सुबह 10 बजे कोर्ट में पेश करेगी।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पटना के डीएम चंद्रशेखर ने इसकी पुष्टि की है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशांत किशोर को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। पुलिस ने गांधी मैदान से लगभग सुबह पौने 4 बजे पीके को हिरासत में लिया और फिर एम्स में उनकी स्वास्थ्य जांच कराई।
पटना के डीएम चंद्रशेखर ने सोमवार सुबह बताया कि एम्स में कराई गई जांच में प्रशांत किशोर का स्वास्थ्य ठीक पाया गया है। उन्हें सुबह 10 बजे के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल, उन्हें किस स्थान पर रखा गया है, इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। डीएम ने यह भी कहा कि पीके से फिलहाल किसी को मिलने की अनुमति नहीं है।