Sen your news articles to publish at [email protected]
Prashant Kishor On Politics: जात और भात में उलझे बिहार को लेकर प्रशांत किशोर ने मोदी, नीतीश और लालू को लपेटा
Prashant Kishor On Politics: प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार जातियों में बांटकर वोट ले रहे हैं, जबकि नरेंद्र मोदी 5 किलो अनाज का लालच देकर वोट बटोर रहे हैं। बिहार की जनता को अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर वोट करना चाहिए।
प्रशांत किशोर ने एक साथ लालू यादव, नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तीनों ने मिलकर बिहार की जनता को जात और भात के चक्कर में उलझा दिया है। जन सुराज उदघोष यात्रा के तहत पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर एक दिवसीय दौरे पर सारण पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया। पीके ने मढ़ौरा में जनसभा को संबोधित भी किया।
प्रशांत किशोर ने बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर हमला करते हुए कहा कि लालू और नीतीश ने 35 सालों से जनता को जात-पात में उलझा कर रखा है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच किलो अनाज देकर वोट बटोर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक बिहार के लोग अपने असली मुद्दे—शिक्षा और रोजगार पर ध्यान नहीं देंगे, तब तक हालात नहीं बदल सकते।
प्रशांत किशोर ने कहा कि जिसे भी वोट दें, लेकिन यह सोचकर दें कि आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके। पीएम मोदी पर तंज कसते हुए पीके ने कहा, “आपने गुजरात के विकास की कहानी सुनकर मोदी जी को वोट दिया है, लेकिन नतीजा यह हुआ कि आपके बच्चे अब गुजरात जाकर मजदूरी कर रहे हैं, जबकि वहां विकास हो रहा है।”
प्रशांत किशोर ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “बिहार की जनता ने गुजरात के विकास की कहानी सुनकर मोदी जी को वोट दिया, लेकिन इसके परिणामस्वरूप उनके बच्चे अब गुजरात में मजदूरी कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि जिनके नाम पर वोट दिया गया, वहां तो सब काम हो रहे हैं, लेकिन आपने अपने बच्चों के भविष्य के बारे में कभी सोचा ही नहीं तो फिर आपका भविष्य कैसे सुधरेगा?
पीके ने मढ़ौरा की चीनी मिल का भी जिक्र करते हुए कहा कि यह मिल सालों से बंद पड़ी है, लेकिन जाति के नाम पर लोग लगातार विधायक को जीतते आ रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे वोट डालने से पहले अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचें।