Sen your news articles to publish at [email protected]
Rabri Offers Nitish: बिहार विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने सत्ता पक्ष पर अपनी भड़ास निकालते हुए जेडीयू को एक ऑफर दिया। राबड़ी ने कहा कि अगर आप बीजेपी का साथ छोड़ते हैं तो हम आपके साथ आ जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बिना चोरी के लालू यादव को सजा हुई, हम लोग डरने वाले नहीं हैं, बिहार छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे।
बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है। पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुले रहने की बात कही थी, और अब बिहार विधान परिषद में विपक्ष की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी जेडीयू को एक ऑफर दिया है। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राबड़ी देवी ने सत्ता पक्ष (जेडीयू) पर हमला करते हुए कहा, “आप बीजेपी का साथ छोड़िए, हम आपके साथ आ जाएंगे।”
आरक्षण के मुद्दे पर राबड़ी ने कहा, “फाइल उठाकर देख लीजिए, पंचायती राज में आरक्षण का विरोध जेडीयू ने किया था और कहा था कि पहले चुनाव होने दीजिए, उसके बाद आरक्षण लागू होगा। अब उल्टा चोर कोतवाल को डांट रहा है। सिर्फ आरजेडी को ही दोषी ठहराया जा रहा है।” जेडीयू के एमएलसी नीरज कुमार को राबड़ी ने कहा, “आप लोग दोनों तरफ मिठाई नहीं खा सकते।”
जेडीयू की ओर से जंगलराज का जिक्र करने वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री ने नीरज कुमार से सवाल किया, “भागलपुर का दंगा कब और किसके समय में हुआ था?” नीरज कुमार ने जवाब दिया, “1989 में कांग्रेस सरकार के समय,” जिस पर राबड़ी ने कहा, “फिर आप लोग हर बात पर जंगलराज-जंगलराज क्यों कहते रहते हैं? क्या आजादी के बाद जंगलराज नहीं था? लालू प्रसाद यादव को क्यों कोसते रहते हैं?”
राबड़ी ने कहा, “हमने कभी चोरी नहीं की। न ही अब तक ईडी या सीबीआई ने कोई चोरी पकड़ी है। बिना चोरी के ही लालू यादव को सजा दी गई है। पिछले दो दिन में पूरे परिवार को नोटिस भेजा गया है। हम कहीं नहीं भागने वाले हैं। बिहार हमारा है और हम यहीं रहेंगे। पारिवारिक रिश्ता अलग बात है, और राजनीति अलग।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी के समय बिहार को कितना पैसा मिलता था, यह आप जानते हैं। हम लोगों ने राज्य में सड़कें, स्कूल बनवाए। गरीब बच्चों को पढ़ाने, नहलाने, बाल कटवाने जैसे काम किए। अब नीतीश सरकार छोटे दुकानदारों को उजाड़ने का काम कर रही है। गरीबों के नाम पर सरकार चल रही है, लेकिन दूसरी तरफ यही सब हो रहा है। बिहार के कॉलेजों में शिक्षकों का वेतन और पेंशन बंद है। बीपीएससी का पेपर लीक हुआ, लेकिन सरकार ने इस मामले की जांच नहीं कराई। कई छात्र अब भी गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं, और सरकार इस मामले में कोई समाधान नहीं निकाल रही है।”