Sen your news articles to publish at [email protected]
Rahul Gandhi Dharm Sansad: महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 12 स्थित शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में आयोजित परम् धर्म संसद में रविवार को दो अहम प्रस्ताव पारित किए गए। एक प्रस्ताव में अमेरिकी प्रशासन के हिंदू विरोधी कृत्यों की कड़ी निंदा की गई, जबकि दूसरे में मनुस्मृति के खिलाफ बयान देने पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा, राहुल गांधी से इस बयान पर माफी मांगने और कारण स्पष्ट करने की मांग भी की गई।
धर्म संसद में राहुल गांधी द्वारा मनुस्मृति पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उनके वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया। इस वीडियो में राहुल गांधी ने मनुस्मृति के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया था, जिससे इस ग्रंथ को पवित्र मानने वाले करोड़ों हिंदू आस्थावान लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची।
इसके बाद, परम् धर्म संसद ने राहुल गांधी को एक महीने का वक्त दिया है, ताकि वह अपने बयान का कारण स्पष्ट कर सकें, अन्यथा उन्हें हिंदू धर्म से बहिष्कृत किए जाने की चेतावनी दी गई है।
धर्म संसद में यह भी कहा गया कि अमेरिकी प्रशासन ने अवैध रूप से कुछ भारतीयों को अपने देश से बाहर किया है, जो उनका अधिकार है, लेकिन हिंदू भारतीयों को ग़लत तरीके से दोषी मानकर उन्हें निषिद्ध भोजन परोसना निंदनीय है। यह कृत्य हिंदू धर्म की आस्था को जानबूझकर चोट पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया प्रतीत होता है।
शंकराचार्य ने इस संबंध में धर्मादेश जारी करते हुए अमेरिकी प्रशासन की घोर निंदा की और उनसे माफी की मांग की। धर्म संसद ने भारत सरकार से भी आग्रह किया है कि वह अमेरिकी प्रशासन के हिंदू विरोधी कृत्य के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करे।