Sen your news articles to publish at [email protected]
Rahul Gandhi की Indore visit: दूषित पेयजल पीने वाले पीड़ित परिवार से मिलेंगे
दूषित पेयजल के कारण 24 लोगों की मौत और 3300 से अधिक बीमारियों के मामले में प्रभावित परिवारों की स्थिति जानने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शनिवार को इंदौर का दौरा (Indore visit) करेंगे। इस दौरान, वह अस्पताल में भर्ती रोगियों की सेहत का हाल जानने के साथ-साथ भागीरथपुरा क्षेत्र में मृतकों के परिवारों से मिलने के लिए उनके घर भी जाएंगे।
सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा कारणों से परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। उनका कहना है कि आपात स्थिति में कारकेड को तेजी से निकलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। इसके बावजूद, कांग्रेस के नेताओं का यह कहना है कि यदि आवश्यकता पड़ी, तो राहुल गांधी चालकर भी पीड़ितों के घरों तक पहुंचेंगे।
राहुल भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछने जाएंगे
इस बीच, कांग्रेस ने भागीरथपुरा कांड को लेकर एक प्रदेशव्यापी आंदोलन योजना बनाई है। राहुल गांधी की इंदौर यात्रा के दौरान, 17 जनवरी को मध्य प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस उपवास का आयोजन करेगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी शनिवार को सुबह 11 बजे विशेष विमान से इंदौर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर कांग्रेस के नेताओं से मिलने के बाद, वह 11:45 बजे एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछने जाएंगे और फिर दोपहर 12:45 बजे भागीरथपुरा बस्ती में पहुंचेंगे।
राहुल गांधी की यात्रा से एक दिन पहले, शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के इंदौर स्थित निवास पर पहुंचे। पटवारी ने बताया कि वह ताई से मार्गदर्शन लेने आए हैं। इस अवसर पर महाजन ने कहा कि जब उनकी पार्टी विपक्ष में थी, तब वे भी विरोध करती थीं।
विरोध एक जरूरी बात है, लेकिन समाधान निकालना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने सुझाव दिया कि दूषित जल समस्या के समाधान के लिए आइआइटी, आइआइएम और एसजीएसआइटी जैसे संस्थानों के विशेषज्ञों से मदद ली जा सकती है।
इसे भी पढ़ें – काम की Legal guarantee तय, राज्य सरकार को 125 दिन बाद unemployment allowance देना बाध्य
