Sen your news articles to publish at [email protected]
Rajkot Fire: गुजरात के राजकोट टीआरपी गेम जोन में लगी भीषण आग में बच्चों समेत 30 लोगों की मौत हो गई। वहीं SIT को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है. साथ ही मुआवजे का एलान कर दिया गया है।
#WATCH गुजरात: राजकोट में TRP गेम जोन में भीषण आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/86Dr4BHfUc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
CM भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि राजकोट में आग से हुए हादसे का जिम्मा विशेष जांच दल यानी SIT सौंपा गया है.
TRP Game Zone Fire: बता दें कि गुजरात के राजकोट में शनिवार को एक भीड़भाड़ वाले टीआरपी गेम जोन में लगी भीषण आग में बच्चों समेत 30 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.
इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री पटेल ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. मृतक के परिवार को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है. वहीं, एसआईटी की टीम इस घटना की जांच करेगी.
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देगी. इस संबंध में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है और उसे पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है.” राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत कई नेताओं ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया.
उधर राजकोट कलेक्टर प्रभाव जोशी ने बताया, “हमें शनिवार करीब 4:30 बजे आग की सूचना मिली थी, तुरंत एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. यहां TRP गेमिंग ज़ोन में जो अस्थायी संरचना थी वह ध्वस्त हो गई. आग पर 2 घंटे काबू पा लिया गया है.
वहीं टीआरपी गेम ज़ोन और अधिकारियों को डर है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि गर्मी की छुट्टियों और सप्ताहांत के कारण कई बच्चे घटनास्थल पर मौजूद थे.
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने ट्वीट किया कि शहर प्रशासन को आग की घटना में तत्काल बचाव और राहत कार्य करने का निर्देश दिया गया है. नगर निगम और प्रशासन को आग की घटना में तत्काल बचाव और राहत कार्यों के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री पटेल ने घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है.