Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

RAKESH JHUNJHUNWALA: राकेश झुनझुनवाला ने 5 हजार से शुरू कर 46 हजार करोड़ का बिजनेस एम्पायर खड़ा किया

RAKESH JHUNJHUNWALA: गौतम अडाणी बोले- उन्होंने निवेश में लोगों का भरोसा बढ़ाया

0 328

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

RAKESH JHUNJHUNWALA: भारतीय शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला अब नहीं रहे। 62 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली।

RAKESH JHUNJHUNWALA: बेहद कामयाब इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में 5 हजार रुपए से कारोबार की शुरुआत की थी। अगले 37 साल 2022 तक उनका बिजनेस एम्पायर 5.8 अरब डॉलर यानी 46.18 हजार करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

RAKESH JHUNJHUNWALA: झुनझुनवाला ने पिछले हफ्ते ही अकासाएयरलाइन के साथ एविएशन सेक्टर में भी एंट्री ली थी। झुनझुनवाला एक समय में स्टॉक मार्केट में बियर यानी मंदड़िए थे। उन्होंनें 1992 में हर्षद मेहता घोटाले का खुलासा होने पर शॉर्ट सेलिंग के जरिए बड़ा मुनाफा कमाया था।

उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- राकेश झुनझुनवाला जिंदादिल, मजाकिया और दूरदृष्टि वाले इंसान थे। वे भारत की प्रगति को लेकर बेहद उत्साहित रहते थे। उनका जाना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

वहीं, एशिया के नंबर वन उद्योगपति गौतम अडाणी ने लिखा- झुनझुनवाला ने लोगों का निवेश में विश्वास बढ़ाया था। पूरा देश उन्हें याद करेगा, लेकिन कोई उन्हें भूल नहीं पाएगा।

RAKESH JHUNJHUNWALA: झुनझुनवाला के निवेश के सफर से लेकर उनसे मिलने वाली सीख भारतीयों को हमेशा याद रहेगी। अब बड़ा सवाल ये है कि कौन संभालेगा झुनझुनवाला के 46 हजार करोड़ का एम्पायर। अभी 7 अगस्त को 278 करोड़ रुपए से अकासा एयरलाइन लॉन्च किया था। साथ ही 32 कंपनियों में निवेश कर रखा था।

RAKESH JHUNJHUNWALA: कहते हैं कि वो मछली की तरह शराब पीते थे। अब कक 46 हजार करोड़ कमाए थे। बताते हैं कि PM मोदी से सिकुड़ी शर्ट पहनकर मिलने पहुंचे थे। पत्नी की चूड़ियां बेचकर इन्वेस्टमेंट करने की बात कहते थे।

RAKESH JHUNJHUNWALA: पांच जुलाई 1960 को पैदा हुए राकेश झुनझुनवाला 14 अगस्त 2022 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने आम जन से लेकर उद्योगपतियों को निवेश करने करने और उसके लिए जोखिम उठाने के लिए प्रेरित किया।

झुनझुनवाला का नीति वाक्य था कि भाव भगवान होता है। हर दाम पर एक बेचने वाला होता है और एक खरीदने वाला है। और भविष्य तय करता कि कौन सही है और कौन गलत है। ऐसे में इस बात का सम्मान करें कि आप गलत भी हो सकते हैं। वो उधार लेकर निवेश करने को गलत मानते थे। राजस्थानी फैमिली से जुड़े राकेश झुनझुनवाला मुंबई मेंम पले-बढ़े औ दुनिया को अलविदा कहा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off