Sen your news articles to publish at [email protected]
रवींद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात की मंत्री रिवाबा (Rivaba Jadeja) जडेजा ने एक इवेंट में एक विवादित बयान देकर हलचल मचा दी है। उन्होंने दावा किया कि भारतीय क्रिकेटर (Indian cricketers) विदेश जाते हैं और “गलत गतिविधियों” में शामिल होते हैं।
अनुभवी भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात सरकार में मंत्री रिवाबा जडेजा एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। एक इवेंट में, रिवाबा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर ऐसे आरोप लगाए हैं जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। उनके कमेंट सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहे हैं, और फैंस से लेकर एक्सपर्ट तक सभी इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
रिवाबा का भारतीय टीम पर सनसनीखेज आरोप
प्रोग्राम के दौरान अपने पति की ईमानदारी और अनुशासन की तारीफ़ करते हुए, रिवाबा ने अचानक दूसरे भारतीय खिलाड़ियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जडेजा खेलने के लिए लंदन, दुबई और ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया के कई देशों में जाते हैं, फिर भी वह कभी किसी बुरी आदत या नशे में शामिल नहीं होते। इसके बाद रिवाबा ने एक चौंकाने वाला आरोप लगाते हुए कहा, “टीम के बाकी सभी खिलाड़ी विदेश जाकर गलत काम करते हैं।” उनके इस बयान ने सभी को चौंका दिया है क्योंकि यह सीधे तौर पर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के कल्चर पर सवाल उठाता है।
रिवाबा ने आगे कहा कि अगर जडेजा चाहें तो वह भी ऐसा कर सकते हैं। उन्हें मुझसे पूछने की भी ज़रूरत नहीं है। हालांकि, वह अपनी ज़िम्मेदारियों को समझते हैं और हमेशा अनुशासित रहते हैं।
क्रिकेट फैंस में हलचल
रिवाबा के बयान के बाद सोशल मीडिया पर तुरंत रिएक्शन की बाढ़ आ गई। यह पहली बार नहीं है जब रिवाबा किसी विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आई हैं, लेकिन इस बार मामला और भी गंभीर हो गया है क्योंकि इसमें क्रिकेटर शामिल हैं। जडेजा IPL 2026 में एक नई टीम के साथ दिखेंगे।
रिवाबा के बयान के बीच एक बड़ी क्रिकेट खबर भी सामने आई। रवींद्र जडेजा IPL 2026 में राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में दिखेंगे। जडेजा, जो पिछले सीज़न तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, उन्हें राजस्थान ने एक बड़ी डील में साइन किया है। दिलचस्प बात यह है कि जडेजा ने 2008 में राजस्थान के लिए ही IPL में डेब्यू किया था। इसका मतलब है कि वह अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी में वापस लौट रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – Samrat Choudhary और AIMIM के बीच गुपचुप मुलाकात, ऑपरेशन लोटस में जुटी भाजपा?
