Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Bihar Election: सीट बंटवारे को लेकर JDU कार्यालय में हंगामा, कार्यकर्ता टिकट को लेकर भड़के

ruckus erupts at jdu office over seat sharing workers get angry over ticket 20251013 153859 0000
0 32

Bihar Election 2025: JDU नेता को टिकट नही

मुजफ्फरपुर के मीनापुर सीट से जो विधानसभा सीट है वहां जदयू का जो सीट रहा है उस पर भाजपा के किसी नेता को टिकट दिया जा रहा है। अब भाजपा के नेता को टिकट दिया जा रहा है तो जदयू के कार्यकर्ता यहां जुट गए हैं और इस्तीफे की बात कह रहे हैं कि किसी बाहरी को आप टिकट मत दीजिए। हमारे जदयू का सीट है तो वहां से हमारे जदयू के नेता को ही सी टिकट मिलना चाहिए। अब उसी के विरोध में तमाम जो जदयू के कार्यकर्ता है वो यहां जमा हो गए हैं और लगातार अपने इस्तीफे की बात कह रहे हैं और सरकार के प्रति नाराजगी दिखा रहे हैं।

मुजफ्फरपुर से आये समर्थकों ने बताया कि हम लोग मीनापुर विधानसभा से आए हैं। मीनापुर मुजफ्फरपुर से हम लोग की मांग यही है कि मीनापुर विधानसभा में जदयू के किसी भी कार्यकर्ता को आप टिकट दे दीजिए। भाजपा को बुलाकर जदयू के सदस्यता दिला के टिकट ना दे। जदयू का सिंबल है तो जदयू का ही कार्यकर्ता जदयू का नेता होना चाहिए नहीं तो हम लोग सामूहिक इस्तीफा देने आए हैं।

बात इस्तीफे तक पहुंची

पार्टी कार्यालय में बूथ अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, तीन-तीन प्रखंड अध्यक्ष सूत्री के अध्यक्ष सारे प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सब लोग सामूहिक इस्तीफा देने आए हैं। इनलोगों का कहना था कि या तो हमारे कार्यकर्ता को टिकट दे नहीं तो मेरा इस्तीफा स्वीकार करें। लोगों का कहना है जो सीट जदयू का है तो किसी भी जदयू का ही आदमी को टिकट मिलना चाहिए। मेहनत हम लोग करेंगे तो हम लोग का हकदार होना चाहिए। कोई खेती किए हम फसलों को उगाए और जब काटने की बारी आएगा तो किसी और काटने नहीं देंगे कि मेरा फसल है।

कांटी मीनापुर गाय घाट की तमाम कार्यकर्ताओं की आवाज सीएम हाउस तक नहीं जा रही है। जो उनके आसपास बैठे हैं जो उनको ख्वाब दिखाते हैं। धोखेबाज लोग जो मीनापुर में धोखेबाज को टिकट देना चाहते हैं। कांटी में भी धोखेबाज को घायघाट में भी धोखेबाज को ऐसा नहीं चलेगा। कार्यकर्ताओं का सब्र का बांध टूट चुका है। मात्र पांच दिन नामांकन का शेष है। सभी विरोधियों गुटों का एक साजिश है कि मुख्यमंत्री को कमजोर किया जाए। ऐसी स्थिति में हम लोग आज कांटी विधानसभा से, मीनापुर विधानसभा से और गायघाट विधानसभा से तमाम कार्यकर्ताओं तीनों सीट पर किसी दूसरे को तीनों सीटों को आयातीत उम्मीदवार को लाया जा रहा है।

जमीनी कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए

आप याद कीजिए जिस समय गाय घाट में बागी थे उस समय बागी कैंडिडेट जदयू के खिलाफ लड़े थे। आज वैसे कैंडिडेट को क्यों लाया जा रहा है जदयू के खिलाफ? जबकि जदयू का सीट है मीनापुर। जदयू का सीट है कांटी। जदयू का सीट है गायघाट। जमीनी कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए जिन्होंने पार्टी के लिए अपने परिवार को छोड़ा है। पार्टी के लिए अपने पूरे समाज के साथ तन मन धन से काम किया है।

वैसे लोगों को आज दरकिनार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी अभी भी वक्त है पांच दिनों का। मीनापुर, कांटी, गाय घाट सहित तमाम मुजफ्फरपुर के कार्यकर्ताओं में रोष है। अगर समय रहते अगर आप नहीं इसको देखे तो मुजफ्फरपुर में जदयू का तमाम विखंडन हो जाएगा। पूरा सत्यानाश हो जाएगा। हम सारे सामूहिक रूप से इस्तीफा देने जा रहे हैं। वोट भी नहीं देंगे। अब देखिए इस तरह का विरोधियों का और दगाबाजों का स्वागत किया जाएगा रेड कारपेट में।

धन बल का खेल

जो दगाबाजी किए 2020 में आज रेड कारपेट बिछाया जा रहा है और जो कार्यकर्ता है उनको भगाया जा रहा है। आज दरवाजे नहीं खुल रहे हैं शीर्ष नेतृत्व के। सारे लोग कह रहे हैं मुख्यमंत्री जी सील कर लिए टिकट को। ऐसा नहीं है। ये सारे धन बल का खेल चल रहा है। हम कहना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री जी समय रहते हुए कांटी, गाय घाट और मीनापुर में जमीनी कार्यकर्ता को टिकट दीजिए। मैं किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं लेता हूं जो जदयू में है कभी धोखा नहीं दिया है। जदयू को वैसे लोगों को टिकट देने का काम करें नहीं तो तमाम लोग मुजफ्फरपुर की धरती से आपको चुनौती देने के लिए तैयार है कार्यकर्ताओं में भारी रोष है।

मुख्यमंत्री को हाईजैक कर लिया गया

इसका बहुत जल्दी आप पुनः विचार करके और कार्यकर्ताओं को जल्दी सम्मान पूर्वक एक मैसेज देने का काम करें। जो जमीनी स्तर से जो कार्यकर्ता है अगर उसको अगर टिकट नहीं मिलता है तो काहे पार्टी के लिए काम करेगा? काहे अपना घर परिवार त्याग कर पार्टी के लिए रहेगा? ये सोचने का विषय है। माननीय मुख्यमंत्री जी को भी सोचना चाहिए। इसलिए कांटी में लोग तो कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री जी को हाईजैक कर लिया गया है।

हां कुछ चंद लोगों ने हाईजक किया है इसमें कहीं कोई अब देखिए काटी में ही जो हराने का काम किया जदयू प्रत्याशी को उसको बुला के टिकट दे रहे हैं हम लोग देख रहे हैं काटी में Facebook के माध्यम से दूसरे पार्टी में है जो आज तक किसी पार्टी को नहीं छोड़ा है आज इस पार्टी में कल उस पार्टी में परसों निर्दलीय वैसे लोगों के सुनने में आ रहा है कि टिकट मिलेगा तो जमीनी जो कार्यकर्ता है जो जमीन पर आपके लिए काम किया वो काहे आपके लिए काम करेगा आत्मा को ठेस पहुंचता है जब हम काम करेंगे मजदूरी कोई और ले जाएगा। काहे ले जाएगा?

सम्मान दो सम्मान लो

जब हवाई जहाज वाला को टिकट देना है तो हवाई जहाज वाला से ही वोट लीजिए। कितने परसेंट लोग हैं जो हवाई जहाज से चलते हैं जिनके वोट से आप जीत जाएंगे। संवाददाता ने पूछा कि मान लीजिए कि आप लोग जो मांग कर रहे हैं वो मांगे नहीं मानी गई और जिस कैंडिडेट का विरोध कर रहे हैं अगर उन्हें ही टिकट दे दिया गया तब क्या करेंगे ऐसे में? जो आएगा उसका विरोध करेंगे। जब मैं अपने ही गठबंधन के वह जब शीर्ष व्यक्तित्व हम लोग की जब हम लोग को सम्मान नहीं मिलेगा तो हम लोग उनको शीर्ष व्यक्तित्व के बारे में क्यों सोचेंगे? जब हम में सम्मान नहीं तो हम किसी के सम्मान नहीं देंगे।

वो ऐसे नेता को हम विरोध करेंगे और हराने का भी काम करेंगे। विपक्ष में वोट करके हराने का भी काम करेंगे। मुजफ्फरपुर का जो मीनापुर सीट है विधानसभा वहां जदयू के टिकट पर भाजपा के किसी नेता को टिकट दिया जा रहा है। बस इसी बात का सारा विरोध है।

इसे भी पढ़ें – BJP का गढ़ बांकीपुर: कायस्थ बहुल सीट पर Congress संतोष श्रीवास्तव जैसे जमीनी चेहरे पर दांव लगाएगी?

Leave a comment