Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Samrat Choudhary का कड़ा रुख, तीन महीने में अपराधी को भगा देने का वादा!

samrat choudhary takes a tough stance promises to drive out criminals withi 20251225 111120 0000
0 80

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने बुधवार को यह कहते हुए अपनी बात शुरू की कि वह अगले तीन महीनों के भीतर अपराधियों को बिहार छोड़ने पर मजबूर कर देंगे। पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में चौधरी ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य राज्य में अपराधियों को समाप्त करना है, साथ ही साथ कचरा साफ करना और सफाई अभियान को सक्रिय करना भी है।

चौधरी ने कहा, “अब मेरे पास केवल एक काम बचा है। मैं पार्टी का काम करता हूं और इसके साथ ही कुछ कचरा भी साफ हुआ है, कई लोग तो भाग भी गए हैं।”

अपराधी को अगले तीन महीनों में मैं जरूर भगा दूंगा

बिहार में गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे सम्राट चौधरी ने आगे कहा, “जो लोग अब तक नहीं भागे हैं, उन्हें अगले तीन महीनों में मैं जरूर भगा दूंगा।”

चौधरी ने यह कहा कि राज्य सरकार सुशासन को कायम रखने के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि हम अपराधियों को न्याय से भागने नहीं देंगे, क्योंकि बिहार को और आपको ‘सुशासन’ की सख्त जरुरत है।

पिछले महीने जब नीतीश कुमार सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हुआ, तो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के गृह विभाग मिलने पर काफी चर्चा हुई। यह विभाग पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास था। किसी भी सरकार में गृह विभाग को सबसे प्रभावशाली विभाग माना जाता है।

इसे भी पढ़ें – Samrat Choudhary और AIMIM के बीच गुपचुप मुलाकात, ऑपरेशन लोटस में जुटी भाजपा?

Leave a comment