Sen your news articles to publish at [email protected]
Sanjeev Kumar JDU MLA: रोड पर ला दूंगा, अच्छे से इलाज करुंगा; नीतीश के विधायक ने चिराग के सांसद को धमकाया
Sanjeev Kumar JDU MLA: बिहार के खगड़िया में बन रहे मेडिकल कॉलेज का श्रेय लेने को लेकर जेडीयू विधायक डॉ. संजीव कुमार और लोजपा आर के सांसद राजेश वर्मा के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। इस विवाद ने भाषा की मर्यादा को भी तोड़ दिया है।
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जहां एक ओर एनडीए के सहयोगी दल जिले-जिले घूमकर एकजुटता का प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार की जेडीयू के विधायक डॉ. संजीव कुमार और चिराग पासवान की लोजपा आर के सांसद राजेश वर्मा आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच विवाद गाली-गलौज तक पहुंच गया। संजीव कुमार खगड़िया से विधायक हैं, जबकि राजेश वर्मा सांसद हैं। खगड़िया में बन रहे मेडिकल कॉलेज का श्रेय लेने के विवाद में दोनों ने मर्यादा की सारी सीमाएं पार कर दी हैं।
जेडीयू विधायक संजीव कुमार ने खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को गीदड़, चिरकुट और चोर जैसे अपशब्द कहे। विधायक ने यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेज बनाने में उनकी मेहनत है, जबकि कुछ ऐसे लोग जो अभी राजनीति में नए हैं, वे श्रेय लेने में लगे हुए हैं। उन्होंने धमकी दी कि ऐसे लोगों को सड़क पर ला दूंगा और उनका इलाज करने का तरीका मुझे अच्छे से पता है। जरूरत पड़ी तो शस्त्र भी उठा लूंगा। संजीव कुमार ने यह भी कहा कि अगर कोई ज्यादा भौंके तो उसे लात मारनी पड़ती है, और उन्होंने यह तक कहा कि जो लोग रेलवे में चोरी करके व्यापार करते हैं, उन्हें सही करना वह अच्छे से जानते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन में रहते हुए ऐसे लोगों से दूर रहना चाहते हैं।
वहीं, लोजपा सांसद राजेश वर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि संजीव कुमार ने बनिया समाज का अपमान किया है। उन्होंने यह भी कहा कि अब शस्त्र उठाने का समय नहीं रहा, जो शस्त्र उठाया वह गर्त में चला गया। उन्होंने यह भी कहा कि जनता मालिक है और वही फैसला करेगी, घमंड नहीं, संस्कार दिखाना चाहिए। उन्होंने यह आरोप लगाया कि कमीशनखोरी विरासत में मिलती है और वे सेवा के लिए आए हैं, जनता सब देख रही है।