Sen your news articles to publish at [email protected]
Santosh Suman: जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन का तेजस्वी यादव पर तंज, कहा- देने को कुछ नहीं, बनते हैं दानवीर
Santosh Suman: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर तंज कसते हुए संतोष कुमार सुमन ने कहा कि जिनके पास देने के लिए कुछ नहीं है, वे दानवीर बनने का दावा कर रहे हैं। ये सब बेकार की बातें हैं, इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है।
बिहार में नौकरी और रोजगार अब सियासत का चुनावी हथियार बन चुका है। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने 17 महीने के कार्यकाल को आधार बनाकर बिहार की जनता से सरकार बनते ही नौकरी और रोजगार देने का वादा करते रहते हैं। कार्यकर्ता दर्शन कार्यक्रम में नीतीश कुमार को थका हुआ मुख्यमंत्री बताते हुए बेरोजगारों को काम देने का वादा किया जाता है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 200 यूनिट मुफ्त बिजली और माई बहिन सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की घोषणाएं भी करते हैं। इस पर नीतीश सरकार के मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिनके पास देने के लिए कुछ नहीं है, वे दानवीर बन रहे हैं। तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर तंज कसते हुए संतोष कुमार सुमन ने कहा कि ये सब बेकार की बातें हैं। इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है।
पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “जिनके पास देने को कुछ नहीं है, वह कहता है कि हम दानवीर हैं। यही स्थिति तेजस्वी यादव की है। वे घोषणाएं करते रहते हैं, लेकिन देंगे कहां से? अभी तो वे खुद क्या हैं जो देंगे? हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री रहते हुए कुछ दिया, लेकिन तेजस्वी यादव कहां से देंगे? यह सब फालतू और हाइपोथेटिकल बातें हैं जो कभी भी नहीं हो सकतीं।”
दरअसल, साल 2025 बिहार के लिए चुनावी वर्ष है। इस दौरान सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के लिए जनता के बीच सक्रिय हैं और लोक लुभावन वादों की झड़ी लगाए हुए हैं। चुनावी तैयारियों के तहत तेजस्वी यादव का कार्यकर्ता सम्मान कार्यक्रम चल रहा है, जिसके तहत वे राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे रहे हैं।
इसी बीच, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव के कार्यकाल में पथ निर्माण विभाग में 26 करोड़ 16 लाख रुपये के घपले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”